-जिला जाजगीर चापा के अंतर्गत नवागढ़ । नेहरू युवा केंद्र चांपा के तत्वाधान में जिला युवा समन्वयक के निर्देशानुसार सहसेवा सेवा समिति के सहयोग से पेयजल व स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत पेंड्री में पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र, व मंदिर परिसर में सफाई अभियान चलाया। सिंगल यूज प्लास्टिक को सामान्य कचरे से अलग करके परिसर से पॉलीथिन उठाकर उन्हें कचरे के डिब्बे में डाला गया और सफाई की गई। इसके साथ ही गांव में सफाई के बारे में जानकारी देने दीवार लेखन भी किया गया व ग्रामीणों द्वारा स्वक्षता के प्रति हम जागरूक रहेंगे शपथ लिये गए। कार्यक्रम में सभी ने शारीरिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा समाजसेवी सेवकराम कश्यप द्वारा ग्रामीणों को जानकारी दी गई प्लास्टिक, पॉलीथिन आदि का उपयोग नहीं करना चाहिए और अपने घर के आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र चांपा द्वारा 8 अगस्त से 15 अगस्त तक अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर सरपंच के सहयोग सेवा समिति के सदस्यों सहित ग्राम पंचायत के सदस्य उपस्थित रहे।
नरेंद्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत की रिपोर्ट जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.