मध्यप्रदेश
जिला बालाघाट
बालाघाट । दिनांक 13/08/2020 को दोपहर 03 बजे कन्ट्रोल रूम से EOC को सूचना प्राप्त हुवा की भरवेली थाना के अंतर्गत ग्राम तवेझरी के नाले में एक 12 वर्षीय बालक कृष्णा पिता वेदराम नगपुरे निवासी तवेझरी की बह जाने की सूचना मिलने पर होमगार्ड एवं SDERF की टीम तत्काल घटना स्थल पहुच रेस्क्यू कार्य प्रारंभ की जो काफी मेहनत के बाद भी बॉडी नही मिल पाई अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद कर दिया गया जो आज दिनांक 14/08/2020 को प्रातः 07 बजे पुनः रेस्क्यू चालू किया गया जो लगभग 22 घण्टे के बाद बॉडी निकल भरवेली पुलिस को सुपुर्द किया गया।
जिसमे उपस्थित SDERF प्लाटून कमांडर जोगेश विश्वकर्मा
ASI महेश कुमार उइके
हवलदार 112 भीषमसिंह सूर्यवंशी
नायक 197 लोचन सिंह तिलगाम
नायक 198 सोनुसिंह मरकाम
नायक 212 रामचरण सिरसागर
सैनिक 05 हीरालाल तेकाम
SDERF सैनिक 02 कुलदीप दुबे
SDERF सैनिक 10 योगेश बघेल
SDERF सैनिक 14 घनश्याम सोनेकर
वाहन चालक सैनिक 268 रविशंकर रामेश्वर सिंह परिहार बनोटे उपस्थित रहे।
सी एन आई न्यूज के लिये बालाघाट से आनंद रनगिरे की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.