लोरमी
जिला मुंगेली छत्तीसगढ़
लोरमी क्षेत्र के ग्राम पंचायत अखरार में लगभग 2018 से अब तक काम करने वाले लेवर मजदूर को 80 हजार ही मिले है जिससे मिस्त्री का कहना है कि मेरा इसके अलावा करीब 165.000 और रूपये बचा है इसके कारण लेवर को काम करने में परसानी हो रही है और लगातार पुव सरपंच प्रतिनिधि मुकेश जयसवाल से पैसा मागने पर नही देने कि बात कह रहा है और जिसके बाद मिस्त्री योगेश टण्डन एवं उनके लेवर के साथ मिलकर लोरमी मुख्याकार्य पालन अधिकारी एवं जिला पंचायत मुख्याकार्य पालन अधिकारी को इसके विषय में विज्ञापन सौपे है लेकिन मिस्त्री योगेश टण्डन का कहना है कि महिनो बित जाने के बाद भी अभी तक कोई प्रकार का जाँच हुआ है न हमें हमारा पैसा मिला है
मुंगेली लोरमी से हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.