सी एन आई न्यूज खबर का असर
साल्हेवारा । लगातार सी एन आई न्यूज चैनल ने पुख्ता के साथ सब्जी बजार समस्याओं को लेकर चैनल पर दिखाने के बाद से स्थानी प्रशासन मामले को गंभीरता से लेते हुये ,
आज सब्जी बाजार वालो की मनमानी का आज पटाक्षेप हो गया स्थानीय प्रशासन ने जिसमे साल्हेवारा टी आई लोमेश सोनवानी व पुलिस अमला,राजस्व अमले से राजेन्द्र साहू पँचायत से सरपँच संतोष नामदेव,उपसरपंच मनोज अग्रवाल सचिव शिव नेवारे ने आज युद्धस्तर पर लंबे समय से सब्जी बाजार को लेकर हो रहे वाद विवाद को समझाइश व चेतावनी के बाद उनके निर्धारित स्थान पर शिफ्ट करवा कर चल रहे रोज के वाद विवाद को समाप्त किया।
आज टी आई लोमेश सोनवानी के नेतृत्व में कोरोना की नियमावली को भूल चुके लोगो व दुकानदारों को मास्क लगाने,शारीरिक दूरी का ईमानदारी से पालन करने समझाइस दी गई व दुकानदारों को कहा गया कि आप दुकान के सामने नियमित रूप से बाल्टी में पानी साबुन सेनेटाइजर रखेंगे।टी आई ने अस्त व्यस्त सामान रोड तक फैला कर रखे दुकानदारों को कड़ी हिदायत दी कि समान दुकान की मर्यादा तक ही रखा जाए व उन्होंने पैदल ही पूरा साल्हेवारा अंचल के दुकानदारों को साल्हेवारा के लगभग 2 किलोमीटर में फैले व्यवसायियों को हिदायत व समझाइस देकर कोरोना संक्रमण की गम्भीरता के बारे में कहा कि ये बचाव आपके हमारे सब के लिए है इसका ईमानदारी से पालन कर स्वयं व अंचल के लोगो के प्रति ईमानदारी से पालन करें।
पँचायत पदाधिकारीगण भी रोज रोज की शिकायतों से परेशान होकर आज पूरे लाव लश्कर के साथ हो रही परेशानी को ध्यान में रखकर साल्हेवारा में नियमित लगने वाली हटरी में अस्त व्यस्त पड़ी जगह को जेसीबी चलाकर समतल कर हटरी की व्यवस्था बनाने में लगी हुई है कल दिनभर हो रही बारिस के बीच स्थानीय प्रशासन ने खूब मेहनत की व बेहतर काउंसिलिंग कर अस्त व्यस्त हो चुके माहौल को व्यवस्थित किया व लोगो से स्थानीय प्रशासन का सहयोग करते रहने की अपील भी की।
इस पूरे मामले में क्षेत्र के जागरूक लोगो की भीड़ में एक एनएसयूआई का जिला महासचिव व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि शुभम शर्मा बिना मतलब स्वयं व अंचल के लोगो को संक्रमण से बचाने के चक्कर मे बलि का बकरा बन गया व इस चक्कर मे गंडई के एक सब्जी व्यापारी ने बिना मतलब कि आप प्रशासन को सब बताते हो सहयोग करते हो फ़ोटो खिंचते हो कहकर अपनी पत्नी व एक अन्य व्यक्ति के साथ उसके पहुंचकर अश्लील गली गलौच कर गंडई में दिखाई देने पर जान से खत्म करने की धमकी दे डाली जिसमे उसने अपने साथ हुवे कृत्य के न्याय के साथ साथ अपनी जान की सुरक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग की है।इस पूरे मामले में इतना सब कुछ होने के बाद भी
कल स्थानीय प्रशासन व खासकर पँचायत प्रतिनिधियों के साथ कदम से कदम मिलाकर भरपूर सहयोग किया।।
खैर पखवाड़े भर से चल रहे विवाद का हाल ही में पदस्थ हुवे साल्हेवारा टी आई लोमेश सोनवानी के कुशल नेतृत्व की अंचल के लोगो ने उनके बेहतर कार्य संचालन कि दिनभर खूब तारीफ की।। टी आई ने नियमित पेट्रोलिंग की भी व्यवस्था की भी बात कही है।।
सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.