*दिनाँक26/08/20*
*आए दिन मूलभूत* *सुविधाओं से वांछित संतरामदास राम नगर वार्ड के आम नागरिक "इनका मौलिक अधिकार बिजली पानी से आए दिन होते रहते हैं।वंचित जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने इस क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को निगम प्रशासन से सुचारू रूप से व्सवस्था सुधारने की करती हैं। मांग*
*राजधानी रायपुर का रामनगर क्षेत्र पचास हजार से ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र हैं।लेकिन यह यहाँ पर नदी का मीठे पानी के लिए आए दिन पानी के लिए त्राहि त्राहि होना पड़ता है। बीते दो दिनों से नदी का मीठा पानी नहीं मिल रहा है। नगरनिगम और जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये से यहाँ की आम जनता पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। विदित रहे इस क्षेत्र में नगर निगम द्वारा विगत वर्षों पूर्व जो बोरबेल लगाया गया है उसमें बोर के पानी से सिर्फ चंद लोगों की ही पूर्ति हो रही हैं।लेकिन जिनके यहाँ बोर की व्यवस्था नहीं है,वह लोग नदी के पानी पर ही निर्भर हैं। ऐसे हालात में निजी पानी का व्यसाय पानी फिल्टर प्लांट से खरीद कर जिंदगी गुजारा किया जा रहा है। क्षेत्र के नागरिकों के अनुसार पानी आये दिन गंदा मट मैला आता है जिसको पीने के लिए इस्तेमाल भी नही किया जाता है। नगर निगम के इस रवैये के अलावा रामनगर क्षेत्र में CSPDCL का काम भी बहुत होता है जिससे आये दिन बिजली बंद होती है।कभी कभी 7-10 घंटे भी बिजली बंद होती है।कहा जाता है कि राजनीतिक उलटफेर करने वाले वार्डो में रामनगर क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है परंतु यहाँ के नागरिकों को अक्सर मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करते देखा जाता है। वर्तमान में भी रामनगर क्षेत्र में पानी सप्लाई बंद है और शिकायत करने पर कोई जिम्मेदारी नही लेता शिकायत की और अक्सर निर्माण कार्य का हवाला दिया जाता है।संस्था नगर निगम प्रशासन से अनुरोध करती है अपने कार्यो का निर्वाहन कर आम नागरिकों को सहोलियात प्रदान करे।*
*प्रेषक*
*मोहम्मद सज्जाद खान*
*संस्थापक*
*जनहित एवं कल्याणकारी संस्था*
*अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.