*दिनाँक*
*27 अगस्त 2020
रामनगर रायपुर की घटना यहाँ नगर निगम की पानी सप्लाई में बहुत खामियां दिख रही है ।आये दिन पानी सप्लाई ठप रह जाती है और बारिश के मौसम में बहुत ही ज्यादा गंदा पानी आता है,30 मिनट में मिट्टी की परत जम रही है बर्तन में, जिसका उपयोग नही किया जा सकता।जबसे खुदाई हुई एवं पाइप लाइन का काम हुआ ,पाइप लाइनों को डिवाइड किया गया तथा ज़ोन क्रमांक7 होने के बाद एसी स्तिथि बानी हुई है कि लोगो को घर मे नल होने के बावजूद बाहर से पानी खरीदना पड़ता है।रामनगर में एसी असमानता क्यों यहां अक्सर बिजली पानी के साथ खिलवाड़ किया जाता है और शिकायत करने पर काम किया जा रहा है यही आष्वासन दिया जाता है।कोरोना से बचाव के लिए लोग घर में है परंतु घरो में सप्लाई होने वाला पानी इतना गंदा आ रहा है ऐसा पानी अगर कोई पीये तो उसे पीलिया हैजा इत्यादि जैसे बीमारियाँ हो जाये।लोगो को डेली एक डब्बा पानी खरीदना पड़ रहा है दिन चर्या चलाने को।जिनके यहाँ बोरिंग है एवं सरकारी बोरिंग से कनेक्शन ले लिए है उनको आसानी है परंतु नदी का पानी पीने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।रायपुर में कोरोना महामारी का प्रकोप चरम सीमा पर है ऐसे में यह लापरवाही अनेक संक्रमित बीमारियों को न्योता दे रही है।कबीर चौक में अंडर ब्रिज का काम चल रहा अनुमान है कि वही पाइप लाइन में गड़बड़ी हो परंतु शिकायत की सूद लेने वाला कोई नही है साथ शिकायत करने वाले पर दबाव बनाया जाता है शिकायत वापसी की।यह एक गंभीर समस्या है जिसका निवारण तत्काल होना संभव है संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी के संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान ने इस परेशानी का जल्द से जल्द हल निकालने की माँग की है।
प्रेषक
अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.