अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
कोटमीसोनार -- छत्तीसगढ़ में तीन चार दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के कारण चारों ओर जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गाँव की गलियाँ एवं शहरों की सड़कें पानी से लबालब है।
जिला मुख्यालय जाँजगीर चाँपा से लगभग 35 कि.मी दूर रेल मार्ग पर स्थित अकलतरा विकासखण्ड के ग्राम-कोटमीसोनार में प्रदेश का एकमात्र क्रोकोडायल पार्क है जहाँ मगरमच्छों का संरक्षण किया जाता है। आज यहाँ की गलियों में बारिश के पानी के बहाव के साथ एक मगरमच्छ तैरता हुआ दिखायी दिया। इसे देखते ही एक ओर जहाँ भय का माहौल रहा वहीं दूसरी ओर ग्रामीण इस तैरते हुये मगरमच्छ का बीडियो बनाने में व्यस्त नजर आये। हालांकि समाचार लिखे जाने तक किसी भी प्रकार के अनहोनी घटना की जानकारी नही मिली है। लेकिन यदि समय रहते गलियों में तैरते इस मगरमच्छ को क्रोकोडाइल पार्क में नहीं छोड़ा गया तो गंभीर हादसा हो सकती है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.