गुण्डरदेही । छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्राम पंचायत खपरी (ब) के आश्रित ग्राम भोथीपार के मुक्तिधाम जाने वाले मार्ग दलदल से सराबोर है बरसात के दिनों में इस मार्ग में चलना किसी कठिन परिश्रम से कम नही है । यहा के ग्रामीण व सरपंच विगत दस सालो से इस मार्ग को संवारने शासन प्रशासन को कई बार आवेदन दे चुके है मगर आज तक किसी भी जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी ने इस ओर ध्यान नही दिया है यहा की सरपंच श्रीमती जनक बाई साहू ने बताया की यह मुक्तिधाम मार्ग बारिश के दिनो मे कीचड़ हो जाता है जिससे चलना दुभर हो जाता है हमने कई बार शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियो को इस बारे मे ध्यान आकर्षित कराया मगर आज तक आश्वासन के सिवाय कुछ नही मिला ।
सी एन आई न्यूज के लिये गुण्डरदेही से भानू साहू के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.