Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, August 28, 2020

साल्हेवारा । लगातार हो रही हाहाकार बारिस ने अंचल में लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है


छत्तीसगढ़
साल्हेवारा । लगातार हो रही हाहाकार बारिस ने अंचल में लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है चारो तरफ का आवागमन बाधित हो चुका है बारिस है कि रुकने का नाम नही ले रही है।पिछले 40 घण्टो से लगातार मूसलाधार बारिस हो रही है जिसके चलते छोटे बड़े नदी नाले सभी उफान में चल रहे है।साल्हेवारा से लगा गबदी नाला पूरे शबाब पर है घुटने तक का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है यह मार्ग साल्हेवारा से नर्मदा व मध्य प्रदेश राज्य को जाता है साल्हेवारा से नर्मदा मार्ग को जाने वाले रास्ते मे गबदी नाला के बाद बंजारी नाला पड़ता है वो भी पूरे तरह उबाल मार रहा है एक और मार्ग साल्हेवारा से रेंगाखार कला जाने के मार्ग पर नचनिया व खारा के बीच पड़ने वाला नाला भी पूरे यौवन के साथ भ रहा है व आगे खारा के आगे बहराखार डेम भी पड़ता है जिसके आगे लोहारिडीह नाला भी पुल के ऊपर से बह रहा है।एक और मार्ग जो कि साल्हेवारा से बकरकट्टा को जाता है बीच मे पड़ने वाले तीनो नाले त्रिशूल व अन्य दो नाले आगे वाले पूर्ण यौवन पर बह रहे है चेक पोस्ट ग्राम पंचायत खादी के पास का बंजर नाला भी पुल के ऊपर से बह रहा है ये मध्यप्रदेश व छत्तीशगढ़ की सीमा है यंहा भी आवागमन कुछ देर में बाधित हो जाएगा।जिससे साल्हेवारा व साल्हेटेकरी व अन्य गांव का संपर्क टूट जाएगा जो मध्यप्रदेश राज्य को जाता है। इसी मार्ग से आगे टाडा नाला मछुरदा के पास लांजी मार्ग भी अवरुद्ध है व इसी मार्ग से आगे बैहर उकवा बालाघाट मार्ग में उकवा के पास सड़क बहने व धसकने से गम्भीर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।।

*आफत की कोहराम मचाती बारिस,घरों की दीवारें गिरी,घरों में घुसा पानी*
सावन में सुखा रहने के बाद भादो में खूब बरसे बादल ने किसानों को खुशहाल कर दिया था इसके पूर्व हुई बारिस ने सभी को खुश कर दिया था। ये हो रही बारिस भादो मास का दूसरा चरण है।लगभग एक सप्ताह पूर्व भी खूब बारिस हुई थी जिसे अंचल में आवश्यकता होने से आवश्यकता पूर्ति हो गई थी अभी हो रही बारिस जरूरत से ज्यादा होने से परेशानियां बढ़ गयी है।
साल्हेवारा में नवनिर्मित बांध का एक कोना फूटने से उसका पानी पुराने बांध में जा रहा है पुराना बांध भी पानी से लबालब है जानकारों का कहना है कि बारिस का ऐसा ही हाहाकारी रूप रहा तो खतरा बन सकता है।
लगातार हो रही बारिस से बीती रात करीब 1 बजे आयी काफी तेज व भयभीत कर देने वाली हवाओ के चलते लोगो के घरों में पानी घुसने लगा इन हवाओं के चलते बिजली रात भर गुल रही लोग अंधेरे में अपने अपने घरों से पानी  उलीचते रहे कुछ घरों में 1 से दो फीट तक पानी भरा रहा।बारिस के चलते आइडिया बीएसऐनल व अन्य मोबाइल का नेटवर्क भी डांवाडोल है।
 लगातार हो रही मूसलाधार बारिस के चलते नमी के कारण अत्याधिक ठंड पड़ने के चलते लोगो ने अपने गर्म कपड़े स्वेटर जैकेट वगेरह पहन रखे है ग्राम पंचायत रामपुर,कोसमर्रा,आमगांव, लालपुर,भजिदोंगरी,जामगांव समनापुर पूरे अंचल के लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त ही गया है।
बारिस के चलते पुलिस थाना चौक साल्हेवारा में परसादी यादव,सुखचैन प्रधान,सुनीता बाई,सौतर यादव के घरों का पर्दा भरभरा कर गिर गया। कुछ लोगो के पक्के मकानों की छतो से भी लगातार पानी रिस रहा है अंचल के अधिकतर खेत व कुंवे लबालब भरे हुवे है कुछ कुंवो से तो चारो तरफ से लबालब पानी बह रहा है अधिकतर घरों के चारो तरफ तालाबरूपी पानी भरा हुवा है जिसे वो लोग नाली का रूप देकर  मूसलाधार हो रही बारिस व तेज हवाओं के बीच निकालने प्रयासरत है ऐसी आफत की बारिस देखकर लोग हलाकान है और बारिस भी ऐसी की रुकने का नाम नही ले रही हर मुह से बरबस ये ही निकल रहा है कि बाप रे क्या पानी है रे।।


सी एन  आई न्यूज के लिए साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला के साथ ढालेश्वर देवांगन की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad