छत्तीसगढ़
साल्हेवारा । लगातार धुँवाधार मूसलाधार बारिश अनवरत जारी रुकने का नाम नही साथ ही तेज हवाओं के साथ ठंडकता भी बढ़ी लोगो ने स्वेटर,शाल जैकेट गर्म कपड़े पहन रखे है साल्हेवारा अंचल के आसपास के छोटे बड़े सभी नदी नाले उफान पर है अधिकतर मार्ग बंद है लोग आ जा भी रहे है तो जोखिम लेकर प्रशासन का इस दिशा में किसी प्रकार का अलर्ट अभी तक सुनाई नही दिया है।कुछ लोगो के घरों के पर्दे भरभरा कर गिरे साल्हेवारा का नवनिर्मित बांध फूटा उसका पानी पूर्व के पुराने बांध में समा रहा है ऐसी ही बारिस होती रही तो आगे इस बांध को भी खतरा।जनजीवन अस्त व्यस्त लेकिन किसी प्रकार की जनहानि अभी तक नही।। प्रशासन द्वारा जहां नदी नालों में बाढ़ है वहा के सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिवों को बैरिकेटिंग किये जाने निर्देशित किया गया है ऐसा पटवारी विजय कुमार चौरे ने बताया बाकी और कुछ नही।।
सी एन आई न्यूज के लिये
साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.