छत्तीसगढ़ के गंडई पंडरिया- नगर में पिछले दो दिनों से हो रहा बारिश अब लोगो के लिए मुसीबत बन गया है। अधिक वर्षा होने के कारण नदी नाले का पानी उफान पर है। और ये पानी लोगो के घरों में घुस गए है। जिसको लोग टुल्लू पम्प ओर बाल्टी के माध्यम से सारी रात फेकते हुवे नजर आए है। वही नगर सहित आस पास क्षेत्र में कई कच्चे मकान छतिग्रस्त हो गए है। बारिश की वजह से संत कबीर वार्ड क्रमांक 1 में श्रीमती कृष्णा कुमारी (82 वर्ष )व उनके परिवार के छह सदस्यों को उनके निवास से प्राथमिक स्कूल वार्ड क्रमांक 1 में रहने की व्यवस्था कराई गई। राशन सामग्री की व्यवस्था भी कराई गई। वर्तमान में परिवार के 6 सदस्य सकुशल है ,
मवेशियों को उनके उचित स्थान पर रखा गया है, अपने परिवार के साथ सभी सुरक्षित है .आपात समय मे सभी का सहयोग मिला है। नायब तहसीलदार प्रफुल्ल गुप्ता नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला,इंजीनियर रूपेश राठिया वार्ड नम्बर 1 के पार्षद भिगेश यादव वार्ड,6 के पार्षद क्रांति ताम्रकार, वार्ड4 के पार्षद सूरज नामदेव उपस्थित रहे ।
खेत टापू में दबदिल नदी नाले उफान पर।
दो दिनों के झमाझम बारिश से खेत खलिहान टापू में दबदिल हो गए है। वही नदी नाले उफान पर खतरे के निशान के ऊपर है। गंडई तहसीलदार प्रफुल गुप्ता और गंडई नगर पंचायत अधिकारी प्रमोद शुक्ला इंजीनियर रूपेश राठिया सहित नगर पंचायत कर्मचारी पटवारी शहर सहित आस पास क्षेत्र का लगातार दौरा कर लोगो के लिए राहत शिविर और राशन का व्यवस्था कर लोगो को इस संकट की घड़ी से निकालने के प्रयास में लगे नजर आए।
एक तरफ कोरोनॉ दूसरी तरफ आफत की बारिश।
आप को बता दे कि गंडई क्षेत्र में जितने तेजी से बारिश ने कहर ढाया हुवा है। उसी तरह कोरोनॉ ने भी कहर ढाह कर लोगो को दहसत में डाल दिया है। लोगो को समझ नही आ रहा कि कोरोनॉ से बचे या बारिश के पानी को घरों में घुसने से बचाये पशु जानवरो बच्चे और परिवार को बचाये। ज्ञात हो कि पिछले आठ दिनों में गंडई क्षेत्र में कोरोनॉ से 23 लोग संक्रमित हो चुके है। जिसमे सम्बलपुर से एक ही परिवार के 6 गंडई वार्ड क्रमांक तीन से एक ही परिवार के चार लोग वार्ड क्रमांक 7 से नगर के थोक किराना व्यपारी दो सग्गे भाई सहित 23 लोग अभी तक संक्रमित हो चुके है जिसको लेकर स्थानी प्रशासन भी चिंतित है। और मुनादी के माध्यम से लोगो को इससे बचने के लिए सतर्क कर रहे है।समाचार लिखे जाने तक वार्ड क्रमांक एक के पार्षद भिगेश यादव ने बताया कि वार्ड नम्बर एक में तकरीबन 5 घर बारिश के पानी से छतिग्रस्त हो चुके है। जिनको गंडई पटवारी तरुण ठाकुर को मौके मुवायना करा कर आपदा /अधिनियम 6/4 के अनुसार मुआवजा राशि दे कर पीड़ित लोगों को राहत देने का प्रयास किया जा रहा है।
सी एन आई न्यूज के लिये
रवि रजक के साथ
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.