छत्तीसगढ़
रायपुर । पाटन छत्तीसगढ़ अतिथि व्याख्याता संघ के राज्य समन्वयक डॉ दुर्गा शर्मा, भानु प्रताप अहिरे के निर्देशानुसार प्रतिनिधिमंडल ने अपने तीन सूत्रीय मांग 11 महीने कार्यकाल, एकमुश्त मासिक वेतनमान, स्थानांतरण से सुरक्षा, साथ ही आसाइमेन्ट जांच हेतु लिखित आदेश व तत्काल नियुक्ति आदेश जारी करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम ओएसडी आशीष वर्मा को मांग पत्र दिए। अतिथि व्याख्याता चंद्रशेखर देवांगन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कोरोना काल के कारण मार्च से हम सभी बेरोजगार बैठे है हमे जीवन निर्वाह करने में परेशानी आ रही है साथ ही हमारा वेतन 2011-12 के नियुक्ति आदेश के अनुसार 800 प्रतिदिन महीने में लगभग 15 से 16 हजार वेतन मिलता है आज 9 वर्षो बाद भी यही वेतनमान मिलता है जबकि इन वर्षों लगभग सभी शासकीय अशासकीय कार्य करने वालो के वेतन में वृद्धि हुई है इस आधार पर हमारी वेतन में भी बढोत्तरी होनी चाहिए। ओएसडी साहब में आश्वस्त किये है आपकी मांग को मुख्यमंत्री जल्द ही पूरा करेंगे। इस अवसर पर अतिथि व्याख्याता अमृतेश शुक्ला, जयनेंद्र श्रीवास सहित जिले के पदाधिकारी उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिये
हेमंत देवांगन के साथ हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.