जांजगीर चाम्पा।। शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी के नेतृत्व में शिवसेना पदाधिकारी व शिवसैनिकों ने महामहिम राज्यपाल महोदय, माननीय मुख्यमंत्री महोदय व श्रीमान मुख्य सचिव महोदय, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के नाम तहसीलदार महोदय मालखरौदा को क्षेत्र के 14 सूत्रीय जनहित के मांगों व समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जनहित के निम्न मांग यह है कि- मालखरौदा बीएमओ डांक्टर कत्यायनी सिंह पर अविलंब कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा क्षेत्र में सरकार की महत्वपूर्ण योजना PM-KISHAN में कुटरचना करने वाले मालखरौदा क्षेत्र के सीएससी संचालक, गांव गांव जाकर अपात्र ब्यक्तियों से ठगी कर आवेदन भरने वाले ब्यक्ति, पात्र-अपात्र किसान योजना का लाभ देने वाले संबंधित अधिकारी व अपात्र किसान लाभ लेने वालों की जांच कर दोषियों के खिलाफ अविलंब कार्यवाही किया जावे।
मालखरौदा क्षेत्र में अवैध रेत माफियाओं पर कडी कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम पंचायत नौरंगपुर के रोजगार सहायक झुमुक लाल सिदार द्वारा अब तक के कार्य की जांच कर उचित कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा क्षेत्र में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालक जो मनमानी ढंग से ग्रामीणों को अधिक मूल्यों में सामान बेच रहे हैं यथा मृत ब्यक्तियों का राशन डकारने वालों की जांच कर उचित कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा के अंतर्गत ग्राम मोंहदीकला के खेल मैंदान पर हुए अतिक्रमण को अतिशीघ्र हटाया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम गोरखापाली में बिजली के वायर (करेंट तार) वर्ष 1990 सन् से लगी हुई है, जिसे बदलकर नया वायर लगाया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भेडीकोना में नाला के पास किए गए बेजाकब्जा को अतिशीघ्र हटाया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम भेडीकोना के सोसायटी संचालक द्वारा राशन वितरण में किए जा रहे मनमानी की जांच कर उचित कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम सीपत में तालाब के किनारे किए गए बेजाकब्जा को अतिशीघ्र हटाया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम छपोरा में गोठान योजना के राशि का दुरुपयोग हो रहा है, जिसकी जांच कर उचित कार्यवाही किया जावे। मालखरौदा अंतर्गत ग्राम चारपारा में हुए रोजगार गारंटी योजना के कार्य की जांच कर उचित कार्यवाही किया जावे।
मालखरौदा क्षेत्र के 14 सूत्रीय जनहित के मांगों व समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही को लेकर शिवसेना जिलाध्यक्ष ठा.ओंकार सिंह गहलौत जी के नेतृत्व में तहसीलदार महोदय मालखरौदा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से ठा.ओंकार सिंह गहलौत जिलाध्यक्ष सहित चंदन धीवर जिला महासचिव, शुभम सिंह राजपूत जिलासचिव, दिलेश्वर विश्वकर्मा जिलासचिव, अश्वनी साहू जिलासचिव, धनाराम साहू किसान सेना जिलाध्यक्ष, मोहन सारथी अध्यक्ष आटो सेना, राजेंद्र चन्द्रा उपाध्यक्ष, बलभद्र पटेल अध्यक्ष विधानसभा सक्ती, नीलाम्बर पटेल ब्लॉक अध्यक्ष मालखरौदा, वेद प्रकाश पटेल उपाध्यक्ष मालखरौदा, रामेश्वर सोनवानी, हीरालाल पात्रे व अन्य शिवसैनिक बडी संख्या में उपस्थित थे।
सी एन आई न्यूज के लिये नरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.