मोहन द्विवेदी की रिपोर्ट
शिवरीनारायण -- स्थानीय शबरी सेतु पर महानदी का पानी एक फीट ऊपर बह रहा है। जिसके चलते बिलासपुर-बलौदाबाजार-रायगढ़ मार्ग में आवागमन बन्द हो गया है औरमार्ग में वाहनों की कतार लगी हुई है। महानदी का जलस्तर देर रात से लगातार बढ़ रहा है जिसे देखते हुये तटीय इलाकों में अलर्ट जारी किया है। इस बढ़ते जलस्तर से शिवरीनारायण के वार्ड क्रमाँक एक , चौदह और पंद्रह प्रभावित हुये हैं। जहां मुनादी कराई गई है। यहाँ के लोगों को के लिये राहत शिविरों की व्यवस्था की गयी है। इसके लिये शिवरीनारायण के सांस्कृतिक भवन और खरौद के कॉलेज का चयन किया गया है। इसके अलावा शिवरीनारायण के तटीय इलाके के लोगों को अलर्ट जारी किया गया है। शबरी सेतु के ऊपर महानदी का पानी आने के बाद आवागमन बंद हो गया है , मौके पर पुलिस टीम तैनात है।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.