पैलीमेटा क्षेत्र के ठाकुर टोला, तहसील छुईखदान जिला रानांदगांव में लगातार बारिश हो रहा है ।जंगल क्षेत्रों से पानी आने के कारण, ठाकुर टोला से भन्डार पुर पृधान मंत्री सड़क योजना से बने रोड पुराना छोटी पुल के कारण, एवं रोड चौडी करण हाईट बढने के कारण, गांव तरफ सिमेंट दीवार नहीं बनने के कारण बाढ का पानी गाँव में घुस रहा है घर गिरने की स्थिति आ रही है ।
शासन,पृ शासन
प्रशासन से ग्रमीणो ने मांग की है कि जांच कर ग्रामीणों की समस्यायों को दूर करें ।
हितेश मानिकपुरी रायपुर छत्तीसगढ़ की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.