Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, August 9, 2020

कोरोना संक्रमण से अंचल के सब्जी विक्रेताओं को नही कुछ लेना देना


साल्हेवारा । कोविड 19 कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का अंचल के लोग पालन करते नजर नही आ रहे है कोरोना की इस क्षेत्र में दस्तक होने पर कुछ समय के लिए अंचल के लोगो मे दहशत जरूर हुई थी लेकिन तीनो संक्रमितों के सुरक्षित उपचार उपरांत लौट आने के पश्चात फिर से लोग लापरवाह नजर आ रहे है।।
साल्हेवारा ग्राम पंचायत में सब्जी विक्रेताओं के लिए अलग से एक बहुत ही बड़े क्षेत्र में व्यवस्था की गई है सब्जी विक्रेताओं के बैठने हेतु ग्राम पंचायत साल्हेवारा ने लाखों रुपये एक एक सब्जी विक्रेताओं हेतु खर्च कर पक्की दुकाने बनवा डाली व लगातार सब्जी विक्रेताओं के लिए उनके निश्चित स्थान पर युद्ध स्तर पर कार्य जारी भी है।
गौरतलब है कि स्थानीय बस स्टैंड साल्हेवारा में सम्पूर्ण व्यवसायिक परिसर व बस स्टेंड है  दर्जनों बसे चारो तरफ से आती जाती है अभी वर्तमान में बसों का आवागमन बन्द है और ये एरिया सबसे ज्यादा जनसंख्या घनत्व व भीड़ भाड़ वाला है जिसके चलते ही ग्राम पंचायत ने बुद्धिमानीपूर्ण तरीके से सब्जी विक्रेताओं की अलग व्यवस्था बना रखी है फिर भी सब्जी विक्रेता अपनी मनमानी कर बस स्टैंड में ही सब्जियों की दुकान लगा रहे है व प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रखी है चारो तरफ बची खुची सब्जियों के कचरे से बस स्टैंड अटा पड़ा रहता है ऐसी शिकायते कई बार पटवारी व तहसीलदार मैडम को स्थानीय दुकानदार कपड़ा,जूता चप्पल,फल दुकान मेडिकल,किराना वाले सभी ने किए थे जिसमें स्थानीय प्रशासन राजस्व व पुलिस विभाग ने कड़े शब्दों में चेतावनी भी दी थी।पिछले 05 अगस्त को अयोध्या भूमिपूजन के दिन भी जनप्रतिनिधियों व आम नागरिकों को भूमिपूजन की खुशी में यंहा स्थित हनुमान मंदिर में प्रार्थना,रैली व दीपक जलाकर अपनी खुशी का प्रदर्शन करने हेतु मंदिरों के चारो और बैठे सब्जी वालो से अनुनय विनय करने पर भी जब वे नही हटे तो लोगो ने तहसीलदार मैडम व साल्हेवारा टी आई श्री लोमेश सोनवानी से इसकी शिकायत की तब कहीं जाकर टी आई सोनवानी ने पटवारी राजेन्द्र साहू की उपस्थिति में पुलिस बल भेजकर उन्हें समझाया व बताया भी की आपकी जगह सब्जी बाजार में है सुबह कल से आप अपनी जगह पर ही सब्जी बेचेंगे एक दो दिन बाद फिर से सब्जी विक्रेता बस स्टैंड में ही दुकान लगाने लगे जिसे लेकर स्थानीय दुकानदारों ने आज सब्जी विक्रेताओं के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया व वाद विवाद की स्थिति निर्मित ही गई।।
अंचल में कोरोना से बचाव की गाइड लाइन का पालन नही हो रहा है ग्राम पंचायत साल्हेवारा, स्थानीय प्रशाशन को जिसमे पुलिस प्रशासन,राजस्व अमले को फिर से एक बार कठोर कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे अंचल को संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके।।


सी एन आई न्यूज के लिये साल्हेवारा से दिलीप शुक्ला की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad