रायपुर ,राजधानी की प्रमुख समाजसेवी संस्था आवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी द्वारा तेज़ बारिश के रुख को देखते हुवे दो दिनों से प्रातः शहर के अनेक चौक में पोहा जलेबी भजिया नास्ता वितरण किया गया, बारिश में कामगार मजदूर का काम बंद था साथ ही कोरोना काल की मार से जनमानस त्रस्त है। ऐसे समय मे भोजन का भी प्रबंध कर गरीब बेसहारा लोगों में वितरण किया गया, कोरोना के प्रति जन जागरण के तहत मो. सज़्ज़ाद ने मास्क, सैनिटाइजर, हैंडग्लोबस वितरण किया गया।
मोहम्मद सज्जाद खान ने जानकारी दी जब तक मौसम में तेज बारिश रहेगी तब तक नाश्ता, भोजन वृद्ध गरीब जरूरत मंदो कामगार श्रमिको को निशुल्क भोजन व्यवस्था कर दिया जायेगा।
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थापक मोहम्मद सज्जाद खान, डॉक्टर भीष्म प्रकाश शर्मा, विजय रणदिवे, जुबैर खान, अनीला शर्मा, अरहम खांन अन्य लोग उपस्थित थे।
प्रेषक :
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.