मध्यप्रदेश । लामटा से नैनपुर रेल इलेक्टिक रेल लॉईन का आज सफलता पुर्ण सी आर एस हुआ है ।कल्कत्ता से पहुची सी आर एस टीम मे सी आर एस ,प्रमुख ऐ. के. रॉय , डी एम आर नागपुर मंडल बंदोउपाध्याय ,मौजुद रही। वे सी आर एस स्पेशल रेल से नागपुर ,गोदिंया ,बालाघाट समनापुर तक रेल मार्ग से पहुचे समनापुर से वाया कार लामटा पहुचे थे ।खास बात यह रही की सी आर एस प्रमुख समनापुर से लामटा तक रेल इंजन मे ही सवार होकर निर्माणाधिन कार्यो का निरिक्षण करते हुऐ समनापुर से लामटा पहुचे थे।लामटा से नैनपुर तक ईलेक्टिंक लॉईन की चेकिंग डीजल इंजन से की गई, नैनपुर से इलेक्टिक इंजन लगा कर लामटा तक 90 कि मी की गती से रेल चलाई गई है । सी आर एस की रिपोर्ट लगभग 15 दिनो बाद रेल्वे बोर्ड को भेजा जायेगा ।रिपोर्ट ओके होने पर रेल्वे विभाग तय करेगा की इस रूट पर कब सवारी गाडी चालु करे।फिल्हाल.कोरोना संकट का दौर चल रहा है ।इसमे रेल सेवा भी प्रभावित हुई है ।कुछ इस्पेशल रेल तो चालु हो चुकी है पर सवारी गाडी चालु होने मे अभी और वक्त लगेगा। एक हिसाब से माने तो जब पुरे भारत मे रेल विभाग रेल यातायात चालु करेगा तब ही लामटा से नैनपुर व लामटा से समनापुर रेल पथ चालु हो पायेगा ।
सी एन आई न्यूज के लिये खिलेश्वर पटेल के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.