अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अंतर्गत प्रकृति को धन्यवाद देने तथा उसकी रक्षा का संकल्प लेने के लिये हिंदू आध्यात्मिक और सेवा संस्थान की कल 30 अगस्त को प्रात: 10:00 बजे राष्ट्रीय स्तर पर प्रकृति वंदन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसे आरएसएस के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर सम्बोधित करेंगे। ऑनलाईन आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में लाखों प्रकृति प्रेमी शामिल होंगे जो अपने अपने घरों में प्रकृति वंदन करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रकृति के महत्व को समझाना व समाज में प्रकृति के प्रति सम्मान एवं श्रद्धा भाव जगाना है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कल 30 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक प्रकृति वंदन कार्यक्रम होगा। जिसमें देश के 500 से अधिक केंद्रों और विश्व के 25 से अधिक देशों में लोग प्रकृति की प्रार्थना करेंगे। प्रत्येक भारतीय प्रकृति माता के प्रति श्रद्धा प्रदर्शित करने और पर्यावरण जागरूकता के लिये यह अनूठा कार्यक्रम है। धरती से प्रेम करने के लिये वृक्ष वंदन और वृक्ष आरती माध्यम है। यह कार्यक्रम का सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों से लाइव प्रसारित होगा। कार्यक्रम में एक ही समय में घर, व्यक्तिगत या सार्वजनिक उद्यानों में दो गज दूरी का पालन करते हुये पेड़-पौधों का वंदन करेंगे। इस अवसर पर पेड़-पौधों के साथ प्रकृति के लिये बलिदान करने वालों को भी नमन किया जायेगा सनातन धर्मगुरुओ की इस पवित्र धरती को पुनः हरा भरा बनाने के लिये अरविन्द तिवारी ने देश भर के समस्त सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक नेतृत्व से अपील की है कि वे इस कार्यक्रम में स्वयं परिवार सहित भाग लें व अपने समर्थकों व मित्रो को इसमें भाग लेने का आह्वान करें।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.