विधायक सिंह ने विधानसभा में उठाया गंडई पैलीमेटा सुरही जलाशय का मुद्दा।
0 मंत्री से किये उच्चस्तरीय जांच की मांग।
0 मामला 30 साल से मछली पालन करने वाले समिति को भंग करने का।
रायपुर । विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह ने विगत दिनों विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष गंडई पैलीमेटा सुरही जलाशय का मुद्दा उठाते हुवे कहा बताया कि पिछले 30 वर्षों से जो मछुवारा समिति पैलीमेटा डेम में मछली पालन करते आ रहे थे जिनको मध्यप्रदेश शासन के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह के द्वारा 30 वर्ष पूर्व डोंगरगढ़ में इस निषाद आदिवासी समिति को पट्टा वितरण करते हुवे इनको समिति का अधिकार दिया था तब से ये लोग वँहा मछली पालन करते आ रहे थे। मगर अचानक ऐसा क्या हुवा की मछली विभाग के अधिकारियों ने न जाने किसके दबाव में आकर ऐसा प्रकरण बना दिया कि गंडई के कुछ लोगो ने जो पुराना समूह था जो खतम हो चुका था उस समूह को जीवित किया और उसमे दुर्ग भिलाई के कुछ ठेकेदार और व्यक्ति विशेष बहुत सारे लोग घुस गए। और उसको कब्जा करने के बाद उनको आवंटन करा दिया। इस पूरे प्रक्रिया को दोष पूर्ण बताते हुवे क्षेत्रीय विधायक देवव्रत सिंह जी ने इस पूरे मामले को केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे जी से विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग किये है।
मै अपने विभाग के उपसचिव से करूंगा जांच मंत्री चौबे।
विधायक के सवाल पर जवाब देते हुवे केबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है। कि खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह जी वरिष्ठ विधायक है। खुज्जी विधायक छन्नी साहू,डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू तीनो के सवालों का जांच मै अपने उपसचिव से करूंगा जो यँहा मौजूद है। हम खुद चाहते है। कि गरीब मछुवारों के लिए जो हमारी नीति है उसके तहत उन लोगों को ही मछली पालन का अधिकार मिले इसमे हमे जांच कराने में हमे कोई आपत्ति नही है।
कुछ लोगो के दबाव में आकर बदल दिया गया है नियम सिंह विधायक छन्नी साहू ने भी उठाए ऐसे ही मामले।
पूरे मामले की जानकारी देते हुवे विधायक सिंह ने बताया है कि जो समिति जो आठ किलोमीटर के बाहर से है उसको किन और किसके दबाव में आकर जो पुरानी समिति को हटा कर उनको क्यो दे दिया गया है। जांच का विषय है। और निष्पक्ष जांच के बाद बहुत सारे तथ्य सामने आएंगे । विधायक सिंह के सवालों का समर्थन करते हुवे खुज्जी विधानसभा के कांग्रेसी विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान कहा कि राजनांदगांव जिले में मत्स्य विभाग की बहुत मनमानी है। मेरे खुज्जी विधानसभा में जो बाधाबजार का है। ऐसे ही मनमानी किया गया है जिसकी भी निष्पक्ष जांच कराई जाए।
सी एन आई न्यूज के लिये गंडई से रवि रजक के साथ हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.
गुरु सियाग सिद्धयोग : निःशुल्क
"गुरु सियाग सिद्धयोग" के सभी साधक ध्यान के साथ साथ एक मन्त्र का जाप करते है जिसे गुरुदेव ने संजीवनी मंत्र कहा है।
संजीवनी मंत्र की यह विशेषता है की यदि कोई मनुष्य किसी रोग पीड़ित है या काल ग्रसित होने वाला है उसके कान में यदि गुरुदेव की आवाज में संजीवनी मंत्र सुना दे और वो उसी समय उसका जाप आरम्भ कर दे तो वह उस रोग या कष्ट से नही मर सकता।
यह कैसे संभव है ?
इसका उत्तर है की यह मानवीय काया वास्तव में प्रकाश और उसके स्पंदनो से बनी है। ये स्पंदन मानवीय काया में उपस्थित सप्त चक्रों द्वारा नियंत्रित किये जाते है। जब किसी चक्र के प्रकाश- स्पंदन कम हो जाते है तो उस चक्र से सम्बंधित रोग या कष्ट से मनुष्य पीड़ित हो जाता है। जब सिद्धयोग का साधक संजीवनी महामंत्र का जाप और ध्यान करता है तो मूलाधार में प्राण- प्रवाह सक्रिय हो जाता है । मूलाधार इस शरीर रूपी यंत्र का मेन स्विच है जब यहाँ बिजली पहुचती है तो ऊपर के सभी चक्र अपने आप प्रकाशित हो जाते है और स्पंदित होने लगते है।
जिस चक्र के स्पंदन कम होते है वो इस अतिरिक्त प्राण ऊर्जा को प्राप्त कर पुनः पूर्ववत स्पंदित होने लगते है और रोग मिट जाता है।
दूसरे शब्दों में कहें तो संजीवनी मन्त्र का जाप शरीर के रुधिर में उपस्थित कार्बन को समाप्त कर उसे आक्सीजन से भर देता है। ये अतिरिक्त आक्सीजन के अणु सीधे ही प्राण धारा में रूपांतरित हो जाते है जो सुषुम्ना नाडी में स्थित सभी चक्रों में ऊर्जा का संचार कर देते है।
शिराओ में प्रवाहित अशुद्ध रक्त का संचय रुक जाने से ऊतक नही मरते अर्थात उनका ह्रास नही होता । जब ऊतक या टिश्यू का ह्रास नही होगा तो रोग नही हो सकता।
ये जो कुछ भी परिवर्तन आपके शरीर में हो रहा है ये पूरी तरह से वैज्ञानिक- क्रियात्मक परिवर्तन है इसमें चमत्कार जैसा कुछ भी नही है।
अध्यात्म विज्ञान सत्संग केंद्र जोधपुर राजस्थान
www.the-comforter.org
सी एन आई न्यूज़ जिला ब्यूरो● छोटू यादव रायपुर जिला ब्यूरो●मीनू साहूबालोद जिला ब्यूरो●सुखबली खरेमुंगेली जिला ब्यूरो●अमन शाहबस्तर जिला ब्यूरो ● मोहोम्मद अज़हर हनफ़ीभाटापारा रिपोर्टर●हितेश मानिकपुरी प्रमोटर/रिपोर्टर सी.जी. ●पंकज शर्माक्राइम रिपोर्टर सी.जी.● मुख्य कार्यालय संपर्क नंबर- 0883-9215630● मेल : contact@centralnews-india.com● वेब : www.centralnews-india.com● गूगल प्लेस्टोर : Central News India में सर्च करें और अपने मोबाइल में इंसटाल करे एवं सब्सक्राइब करें
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.