अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
नई दिल्ली -- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के तहत पूर्वान्ह 11:00 बजे देश को संबोधित करेंगे। यह उनके ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 68 वांँ संस्करण होगा जिसका प्रसारण देश भर में आकाशवाणी और दूरदर्शन नेटवर्क पर प्रसारित किया जायेगा।इसके साथ ही ‘मन की बात’ कार्यक्रम के क्षेत्रीय संस्करणों को ऑल इंडिया रेडियो के संबंधित क्षेत्रीय स्टेशनों पर पीएम मोदी के प्रसारण के तुरंत बाद सुना जा सकता है। आज रात 08:09 बजे फिर से इसे प्रसारित किया जायेगा। मोबाईल पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिये आपको 1922 डायल करना होगा। जिसके बाद आपको एक कॉल आयेगा, जिसमें अपनी पसंदीदा भाषा को चुनकर सुन सकते हैं। इससे पहले 26 जुलाई को अपने मन की बात के 67 वें संस्करण में प्रधानमंत्री मोदी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधा था. उन्होंने पाकिस्तान की आलोचना करते हुये कहा था कि उसने भारत की भूमि पर कब्जा करने के लिये योजना बनायी। पीएम मोदी ने युवाओं से कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के बलिदान की कहानियों को साझा करने के अपील भी की थी।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.