छत्तीसगढ़
बेमेतरा । ग्राम जैतपुरी निवासी युवा संगठन मीडिया प्रभारी देव यादव महिमा यादव शिवशिंग यादव घुरूवा बाई यादव कन्हैया यादव फुलेश्वरी यादव ने अपने घर में गणेश की मूर्ति स्थापित की और घर में ही भगवान गणेश जी का पूजा की जा रही है युवा संगठन के सदस्यों ने लाकडॉ उन के कारण इस बार यादव मोहल्ला में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित नहीं किया इस कारण युवा संगठन के सदस्यों ने अपने अपने घर में छोटे-छोटे मूर्तियां स्थापित की है और घर में ही विघ्नहर्ता की पूजन आराधना कर रहे हैं 11 दिनों तक मनाए जाने वाले इस पर्व के दौरान पूरी तरह से गायब है कोरोना वायरस के चलते इस बार स्थल मैं झांकी भी नहीं सजाई गई है यहां तक कि पंडालों की ऊंचाई भी काफी कम रखी गई है पंडालों में श्री गणेश की 4 फीट से कम आकार की मूर्ति स्थापित की गई है डीजे व बैंड संचालन पूरी तरह से प्रभावित श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी सीमित कर दी गई है

20 से अधिक लोग दर्शन करने नहीं पहुंच सकते फिजिकल डिस्टेंस का पालन भी किया जाना है इसके साथ-साथ जिला प्रशासन ने 26 बिंदुओं के आधार पर पंडालों में व्यवस्था बनाने का निर्देश दिए गए हैं ऐसे में पंडाल संचालकों को काफी सावधानी बरतनी पड़ रही है जिनके कारण पंडालों से दर्शक गायब है और ग्राम जैतपुरी में युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा शासन के निर्देश का पालन करते हुए इस बार युवा गणेश उत्सव समिति द्वारा मूर्ति की स्थापना नहीं की गई है युवा संगठन अध्यक्ष भाई डॉ घनश्याम यादव उपाध्यक्ष ऋषि राजपूत महामंत्री राकेश राजपूत उप महामंत्री देवेंद्र सिंह राजपूत युवा संगठन मीडिया प्रभारी देव यादव पप्पू यादव धनसिंग यादव राजेंद्र उचित दास पिंटू यादव घनाराम सोनू धनंजय यादव सुखनंदन सुखराम है
सी एन आई न्यूज के लिये देव यादव की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.