छत्तीसगढ़
कोरोना का खौफ जिस प्रकार लोगों के मनो में है उसी प्रकार अब लोगों के मनो में कुदरत का डर समाने लगा है जी हा एक बार फिर जांजगीर जिले के ब्लाक नवागढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेमरा में आम्हा तालाब के नीचे कडही खार खेत निंदाई करने गए एक ही परिवार के दो व्यक्तियों पर आकाशीय बिजली का गाज गिरने से एक महिला जिसका नाम अघ्घन बाई उम्र पैतिस वर्ष पति चन्दन कश्यप है की मौत हो गई तो दुसरा उसके बच्चे जिसका नाम अमन कश्यप को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ लाया गया जिसकी स्थिति सुधरने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है इस भादव महीने में अकाशिय बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता इस लिए दर्शकों को सावधान रहना चाहिए जिससे ऐसी घटनाओं से बचा जा सके ।
सी एन आई न्यूज के लिए शीला रात्रे की रिपोर्ट ।


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.