छत्तीसगढ़
सिटी - जांजगीर, चाम्पा
रिपोर्टर नरेन्द्र कुमार के साथ लक्ष्मी महंत
ksk जहर,
जांजगीर लेबर आफिस में KSK महानदी पॉवर प्लांट के मजदूर ने पिया जहर
10 महीने से बर्खास्त भुविस्थापित मजदूरों और प्लांट प्रबंधन के मध्य किया गया समझौता वार्ता का आयोजन
आज फिर मज़दूरों को बिना निर्णय लौटाया जा रहा था वापस इसी दौरान परेशान मजदूर ने पिया जहर
मजदूर को लेजाया गया है जिला हॉस्पिटल, इलाज जारी
अकलतरा के नरियरा इलाके में स्थापित है KSK महानदी पॉवर प्लांट
10 महीने पहले 20 भुविस्थापित मजदूरों को आंदोलन के बाद किया गया था बर्खास्त
एंकर- जांजगीर के जिला श्रम कार्यालय में आज केएसके महानदी पवार प्लांट के बर्खास्त भुविस्थापित कर्मी ने वार्ता के दौरान जहर पी लिया जिसे साथी मजदूरों ने जिला हॉस्पिटल पहुँचाया, मजदूर की हालत स्थिर बनी हुई है। दरअसल जांजगीर चाम्पा जिले के अकलतरा क्षेत्र में स्थापित केएसके महानदी पॉवर प्लांट के पिछले 10 महीने से बर्खास्त बूब स्थापित कर्मियों और प्लांट प्रबंधन के बीच आज समझौता वार्ता प्रशासन के पहल पर आयोजित की गई थी जिला श्रम कार्यालय में जारी वार्ता के दौरान मुद्दों पर आज फिर से बात नहीं बनी उसके बाद निराश होकर रामनाथ केंवट नाम के भुविस्थापित मजदूर ने जहर पी लिया। भारी हो हंगामें के बीच श्रमपदाधिकारी की गाड़ी से उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां उसका उपचार हो रहा है।
गौरतलब है कि केएसके महानदी पावर प्लांट प्रबंधन और मजदूरों के बीच लगातार गतिरोध जारी है, प्लांट में नियमित करने की मांग को लेकर 10 महीने पहले आंदोलन हुआ था जिसके बाद 20 मजदूर नेताओं को बर्खास्त कर दिया गया था जो कि गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, इन मजदूरों को वापसी कराने की नियत से अब तक कम से कम आधा दर्जन वार्ताएं हो चुकी है मगर प्लांट प्रबंधन के द्वारा लगातार अड़ियल रुख अपनाते हुए अब तक किसी भी तरह का निर्णय नहीं लिया गया है और ना ही प्रशासन के द्वारा आयोजित वार्ता को महत्व दिया जाता है जिसकी वजह से क्षेत्र में लगातार असंतोष का भी माहौल है। जहर सेवन करने वाले मजदूर रामनाथ केवट की हालत फिलहाल स्थिर बनी हुई है जिला अस्पताल जांजगीर में उसका इलाज जारी है।
बाइट-1 बलराम गोस्वामी बर्खास्त भुविस्थापित मजदूर
बाइट-2 जितेन्द्र चंद्राकर एसडीओपी, जांजगीर


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.