2 अक्टूबर 2020
आज महात्मा गांधी जी और लालबहादुर शास्त्री जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में स्वच्छ रायपुर, स्वच्छ भारत अभियान के तहत, अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी ने स्थानीय संत रामदास वार्ड और सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड में स्वच्छता एवं नशामुक्ति जागरुकता रैली निकाली।
संस्थापक, मो. सज्जाद खान के अगुवाई में महापुरुषों का स्मरण करते हुए राजधानी के पिछड़े क्षेत्रोँ में संस्था के सदस्यों ने वार्डवासियों को स्वच्छ रायपुर स्वच्छ भारत का संदेश देते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही नशाखोरी और मादक पदार्थों से मुक्त स्वस्थ रायपुर की कल्पना को साकार करने के उपदेश्य से संस्था ने पूरे वार्ड में, महिला, पुरुषों एवं बच्चों को इस सामाजिक बुराई से दूर रहने का भी संदेश दिया।
राजधानी की पंजीकृत जनहित एवं सामाजिक संस्था अवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी ने स्थानीय कबीर चौक रामनगर से उपरोक्त अभियान की शुरुआत की। संस्था के सदस्यों ने विशेष रूप से वार्डों के मुख्य मार्गों , , संकरी गलियों, तालाबो, धार्मिक स्थल तथा श्मशान घाट पहुंच मार्ग को स्वच्छ रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
संस्था द्वारा आयोजित इस जनहित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल वार्ड के पार्षद श्री मनीराम साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होकर संस्थापक, मो. सज्जाद खान एवं टीम के साथ स्वच्छता अभियान में श्रमदान द्वारा अपनी सेवा प्रदान की।
कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय ने संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए पूरे विधानसभा वासियों की ओर से अपना आभार व्यक्त किया ।
संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के नेतृत्व में सैय्यद जाकिर हुसैन, पं. अनिल शुक्ल, डॉ. भीष्म प्रकाश शर्मा, अवधेश प्रसाद, ज़ुबैर खान, महमूद आलम, योगेश्वर सिन्हा, बलराम कश्यप, वसीम अकरम, टी.आर. गुप्ता, शेख नाजिम, प्रीति जैन, रिकी शुक्ला, नंदा रामटेके, प्रतिमा गजभिये, लक्ष्मी तिवारी, राही सोनी, उमर बाचा, मोहम्मद रफीक सहित अन्य सदस्यों की सक्रिय भूमिका सराहनीय रही ।
प्रेषक :-
ज़ुबैर खान,
मिडिया प्रभारी
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.