फ्रंट लाइन वॉलंटियर्स व बुजुर्गों का किया गया सम्मान। कोविड टीकाकरण प्रोत्साहन के लिए बेहतर पहल। किसान मोर्चा अध्यक्ष सतीश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा बेलगहना मंडल के समस्त मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे उपस्थित। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलगहना के स्टॉप का पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया सम्मान। टीका लगवाने पहुंचे बुजुर्गों को भी पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया सम्मान। किसान मोर्चा मंडल बेलगहना के अध्यक्ष ने सभी लोगों से टीका लगवाने की अपील की ,कहा अफवाहों से रहें दूर। सांसद प्रतिनिधि निशांत सोनी ने बुजुर्गों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी निभाते हुए कोविड टीकाकरण को सफल बनाने की अपील की।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने समस्त स्टाफ की ओर से इस हेतू आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोविड टीका पूर्णतः सुरक्षित है, किसी को भी इसमें कोई दुष्प्रभाव की शिकायत अब तक नहीं मिली है। सभी कोविड वैक्सीन जरूर लगवाएं। टीका लगवाने पहुंचे लोगों का सम्मान करना निश्चित ही एक सराहनीय कदम है लोग प्रोत्साहित होंगे, व स्वास्थ्य अमले का सम्मान होना भी उन्हें अपने कार्य के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है। कार्यक्रम में भाजपा मंडल बेलगहना के राजेश कश्यप, सतीश गुप्ता, निरंजन पैकरा, निशांत सोनी, रुद्र अग्रवाल ,रावेंद्र तिवारी,मंजू तिवारी,शिवेंद्र शुक्ला, राम प्रताप सिंह,व सभी मोर्चों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.