छत्तीसगढ़...
जिला - बालोद के दल्लीराजहरा मे दिनांक - 19/03/2021 को दिन - शुक्रवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबू नायर के द्वारा दल्लीराजहरा सब्जी बजार व विभिन्न वार्ड को जोड़ने वाले बारहमासी नाले की सफाई का कार्य प्रारंभ करवाया गया /
जिसका निरिक्षण नगर पालिका अध्यक्ष श्री शिबु नायर स्वयं सफाई स्थल पर जाकर किया /
बारहमासी नाला मे दुकानों का कचरा मकानों का मलबा , व अन्य गंदगी फेंके जाने से जाम हो चूका था / जिसमे बीमारी का खतरा बना हुआ था /
सफाई कार्य के निरिक्षण के साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष जी ने लोगो से अपील की , कि नाले मे कचरा न फेंके अपितू नगर पालिका द्वारा डोर टू डोर पहुँचने वाले कचरा गाड़ी मे ही कचरा डाले /
सी. एन .आई.न्यूज़ के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.