महेंद्र शर्मा बंटी-राजनांदगांव- छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच राजनांदगांव जिले के नवनियुक्त अध्यक्ष पियुश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच के प्रदेश संरक्षक कन्हैया अग्रवाल रायपुर, हरीवल्लभ अग्रवाल रायपुर, प्रदेष अध्ययक्ष कन्हैया गोयल षक्ति, महामंत्री नितेष अग्रवाल रायपुर की स्वीकृति से छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल युवा मंच राजनांदगांव जिले की कार्यकारिणी की घोशणा की जिसमें संरक्षक- श्री विरेन्द अग्रवाल डोंगरगढ़ श्री मनमोहन अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री लक्ष्मण लोहीया राजनांदगांव, प्रणय अग्रवाल डोंगरगढ़, रविन्दª अग्रवाल (के.बी.सि) विमल अग्रवाल राजनांदगाँव कन्हैया अग्रवाल डोंगरगढ़ बनाये गये। जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष- श्री सुनंदन अग्रवाल राजनांदगांव, श्री उमंग अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री अंकित अग्रवाल छुरीया, श्री अमन अग्रवाल। मंत्री- श्री सुमित अग्रवाल डोंगरगांव, श्री पवन अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री प्रतिक अग्रवाल राजनादगांव, श्री गीरिश अग्रवाल गेंदाटोला। कोशा अध्ययक्ष- श्री रिशभ बिंदल डोंगरगढ़, सह कोश अध्ययक्ष- श्री गोरव अग्रवाल राजनांदगांव। प्रवक्ता- श्री अभिनव भूत डोंगरगढ़, मिडीया प्रभारी- श्री नेमीश अग्रवाल डोंगरगढ़, सोषल मिडीया प्रभारी- श्री अनमोल अग्रवाल (ऐमी) डोंगरगढ़ कार्यक्रम संयोजक- श्री कृश्णा लोहीया राजनांदगांव। कार्य समिति सदस्य- श्री राहुल लोहीया राजनांदगांव, श्री मयुर बिंदल डोंगरगढ़, श्री जय अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री वैभव अग्रवाल राजनांदगांव, श्री गोरव अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री द्वियांष अग्रवाल राजनांदगाँव, श्री सौरभ अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री सौरभ भूत डोंगरगढ़, श्री नवनित अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री करण अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री मंयक बिंदल डोंगरगढ़। विषेश आंमत्रित सदस्य- श्री प्रतिक अग्रवाल राजनांदगांव, श्री आनंद अग्रवाल (के.डी.) डोंगरगढ़, श्री मंयक अग्रवाल राजनांदगाँव श्री कृश्णकांत अग्रवाल एल.बी नगर, श्री मुकेष अग्रवाल (के.के) डोंगरगढ़ श्री अभिषेक अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री महेष अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री अवंत अग्रवाल राजनांदगांव श्री यष अग्रवाल राजनांदगांव, श्री षिखर अग्रवाल छुरीया, श्री नवीन अग्रवाल। स्थाई आमंत्रित सदस्य-श्री पंकज अग्रवाल (स्वागतम) डोंगरगढ़, श्री सावन अग्रवाल (पी.सी.) डोंगरगढ़, श्री हर्शित अग्रवाल राजनांदगांव, श्री निखार भुत डोंगरगढ़, श्री पंकज अग्रवाल (पिन्टु) राजनांदगांव, श्री अकाष अग्रवाल (डी.पी.) डोंगरगढ, श्री अमन अग्रवाल राजनांदगांव, श्री राहुल अग्रवाल (सी.एम.) डोंगरगढ़, श्री तरूण अग्रवाल डोंगरगढ़, श्री अकाष अग्रवाल राजनांदगांव को बनाया गया है। सभी नवनियुक्त सदस्यों एवं पद अधिकारीयो को अनेको सुभकामनाए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.