*दमोह* पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी
विश्व गौरैया दिवस पर बेजुबान पंछियों को गर्मी से बचाने के लिए सर्व जन कल्याण युवा मंडल सतपारा पथरिया ने ‘पंछी बचाव अभियान’ चलाया। जिसमें मिट्टी के प्याले लोगों को वितरण कर कहा गया कि इसमें अपनी छतों और आंगन मे पंछियों के लिये दाना पानी रखें जिससे उनका जीवन बच सके। इस मौके पर पार्क में भी बड़े मिट्टी के प्याले लगाये गाये।
नीलेश विश्वकर्मा ने कहा कि गर्मी में जब हम इंसान पानी को तरस जाते हैं तो इन पक्षियों का क्या होता होगा जो सारा दिन आसमान में उड़ते हैं। गौरेया दिवस के मौके पर मोहल्लों में चिड़ियों के पानी के लिए बर्तन और दाना बांटकर लोगों को जागरुक करें, गर्मी के दिनों में अपने घर की छत पर एक बर्तन में पानी भरकर रखें, गौरैया को खाने के लिए कुछ अनाज छतों और पार्कों में रखें, हरियाली बढ़ाएं, छतों पर घोंसला बनाने के लिए कुछ जगह छोड़ें और उनके घोंसलों को नष्ट न करें, पंछियों को बचाना हमारा फर्ज है। सोशल मीडिया के मध्यम से भी लोग इस मुहिम से जुड रहे हैं। अभियान में मुकेश पटैल , मोहन पटैल, भानु पटैल,गिरधारी पटैल, ओम सेन, छोटू रैकवार आदि लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.