पंंकज शर्मा, रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत हो गई है। अस्पतालों और मेडिकल स्टोर्स के सामने लंबी-लंबी कतारें लग रही है। वहीं, दूसरी ओर इस इंजेक्शन की जमकर कालाबाजारी हो रही है। रायपुर पुलिस ने दो लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते रंगेहाथों दबोचा है। मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करते हुए बताया कि अस्पतालों व दवाई दुकानों में इस इंजेक्शन की कमी हो गयी है तथा कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अपने पास स्टाॅक जमा कर मनमाने दामों में रेमडेसिविर इंजेक्शन की बिक्री कर कालाबाजारी की जा रहीं है। पुलिस को सूचना मिली कि कमलेश साहू नामक व्यक्ति द्वारा खमतराई एवं रायपुरा डी.डी. नगर क्षेत्र में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुये उसके द्वारा इंजेक्शन अधिक दाम में बिक्री किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की टीम ने डेविड मनहरे और कमलेश साहू को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते रंगे हाथों दबोचा है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी एक अस्पताल में कर्मचारी हैं और यहां आने वाले इंजेक्शन को चोरी कर मोटी रकम में बेच रहे थे। सायबर सेल की टीम द्वारा औषधि विभाग की टीम को बुलाकर आरोपियों की निशानदेही पर रेमडेसिविर इंजेक्शनों की कालाबाजारी कर कमाये गये रूपयों में से आरोपी कमलेश साहू के कब्जे से नगदी 45,000/- रूपये तथा आरोपी डेविड मनहरे के कब्जे से नगदी 49,500/- रूपये जुमला कीमती 94,500/- रूपये, 02 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं इंजेक्शन की कालाबाजारी में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल फोन जप्त कराया गया। जिस पर औषधि विभाग की टीम द्वारा आरोपियों के विरूद्ध औषधि अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद्ध थाना मुजगहन में पृथक से प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् भी कार्यवाही किया गया।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.