Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 26, 2021

सांसद की सक्रियता पर सवाल खड़े करने वाले कांग्रेस नेता पर भाजपा जिला महामंत्री प्रमोद जैन ने दागे सवाल , कोसमा बताए कि उनके क्षेत्र के विधायक व मंत्री कितने बार दौरा की है ।



 गुण्डरदेही । बालोद जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रतीराम कोसमा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कोरोना वैश्विक महामारी में सांसद मोहन मंडावी की सक्रियता पर सवाल उठाया था। जिस पर सांसद प्रतिनिधि व जिला भाजपा महामंत्री प्रमोद जैन ने रतीराम कोसमा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता रतिराम कोसमा द्वारा सांसद मोहन मंडावी के लापता होने की बात कहते हुए सांसद की सक्रियता पर सवाल उठा रहे जिसे देखकर ऐसा लगता है । कि वे कोरोना काल की इस संकट घड़ी में दलगत बयानबाजी कर ओछी राजनीति कर रहें है। जैन ने आगे कहा कि कोसमा को शायद जानकारी का आभाव है। कांग्रेस नेता कोसमा सांसद पर टिप्पणी करके कांग्रेस के आलानेताओं के आगे अपना नंबर बढ़ाने के लिए उन्होंने ऐसे ओछी राजनीति का सहारा ले रहें है। कोसमा को बताना चाहूंगा कि जबसे यह कोरोना संक्रमण आया है। तब से लेकर अब तक सांसद निधि से लगभग 10 करोड़ रुपए आम जनता के टीकाकरण के लिए व एक करोड़ रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए है । इनके आलावा वह प्रति माह 60 हजार रुपए की राशि भी सांसद मोहन मंडावी ने लोगो के स्वास्थ्य के उपकरणों के लिए देते आ रहे है। रही बात सक्रियता की तो क्षेत्र में उनका अब तक दौरा लगातार जारी है। जिले मे कोविड सेंटर की स्थापना व व्यवस्था के लिए कलेक्टर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी से भी लगातार संपर्क कर जानकारी ले रहे है । इनके आलावा आम जनता भी अपनी समस्या को लेकर सीधे सांसद से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर उनकी हर समस्या को तत्काल निराकरण कर रहे है । श्री जैन ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता रतिराम कोसमा को यह मालूम नहीं है कि मोहन मंडावी सांसद है विधायक नहीं और इनके लोकसभा क्षेत्र मे 8 विधानसभा आते है 6 महीने देश के कानून बनाने के लिए उनको दिल्ली में रहना पड़ता है और 6 महीने के बाद जब वे अपने क्षेत्र में आते है तो सभी जगहों का दौरा करते है और यहां की जनता भली भांति देख भी रही है । श्री जैन ने कोसमा से पुछा कि आपके जो कांग्रेस पार्टी के सांसद विधायक और मंत्री हैं वे किस स्थिति में है और कहां कहां दौरा कर रहे हैं । सांसद ने सक्रियता के साथ कांकेर लोकसभा के साथ तीनों जिले में विकास कार्य कराए हैं । लगातार इस कोरोना काल में सारी बातों को लेकर के कलेक्टर व जिला चिकित्सा अधिकारी से लगातार संपर्क कर रहे है । साथ ही इस महामारी में उन्होंने लगातार अपनी निधि को भारतीय जनता पार्टी के सांसद होने के नाते अपने लोकसभा और स्वास्थ्य विभाग में लगाया है और जरूरत पड़ने पर जैसी मांग होगी सांसद देंगे और जिस सक्रियता के साथ क्षेत्र में दौरा कर रहे हैं कांग्रेस नेता कोसमा को यदि मालूम नहीं हो तो सांसद के दौरा का फोटोग्राफ दिखा सकते है । श्री जैन ने कोसमा से पुछा कि आपके विधायक और मंत्री से कही ज्यादा विकास तो सांसद ने बालोद जिले के तीनों विधानसभा मे कराए है । सासंद ने केंद्र से स्वीकृति लेकर के केंद्रीय विद्यालय खुलवाए  रेलवे में करोड़ों रुपए का काम करवाया साथ ही बिजली पानी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत अरबों रुपए का काम करवाया है । आने वाले समय में हम जनता को बताएंगे कि सांसद ने इस क्षेत्र मे क्या क्या काम करवाया है । 



सी एन आई न्यूज के लिए गुण्डरदेही से भानु साहू की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad