*जिला भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व पार्षद दल प्रवक्ता श्री शिव वर्मा पहुंचे संगठन के महत्वपूर्ण कार्य से साल्हेवारा।
।*
साल्हेवारा:-आज संगठन के विशेष कार्य के उद्देश्य से भाजपा के पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष व पार्षद दल के प्रवक्ता श्री शिव वर्मा अपने संगठन के कुछ सदस्यों के साथ पहुंचे व
स्थानीय क्षेत्र के भाजपा संगठन के सदस्यों के साथ पिछड़ा वर्ग से मण्डल अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर कुछ गोपनीय वार्तालाप सदस्यों व मडल अध्यक्ष निजाम सिंह मंडावी के बीच होती रही व सूत्रों से लता चला है कि किसी नाम को आपसी चर्चा में फाइनल किया गया है किसे यह अभी गोपनीय रखा गया है।सूत्रानुसार यह भी पता चला है लगभग पखवाड़े भर पूर्व भी संगठन की इसी नियुक्ति को लेकर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग श्री शिव वर्मा साल्हेवारा आये थे लेकिन इस चयन को लेकर शायद सफल क्षेत्ररक्षण नही हो पाया था उसी क्षेत्ररक्षण को बेहतर करने व नियुक्ति करने संगठन के सदस्य एकत्र रहे व लम्बी चर्चा व निचोड़ के साथ वो फाइनल व अंतिम नाम लेकर राजनांदगाँव अपने गन्तव्य की ओर वेताल रानी,छिदारी मार्ग से चले गए।।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.