देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा नगर पंचायत नवागढ़ में इन दिनों सट्टे का अवैध कारोबार जोर शोर से चल रहा है। एक रुपए को अस्सी रुपया बनाने के चक्कर में खासकर युवा वर्ग अधिक बर्बाद हो रहे हैं। सट्टे के इस खेल को बढ़ावा देने सटोरी ग्राहकों को मुफ्त में स्कीम देखने सट्टे नंबर वाले चार्ट उपलब्ध करा रहे हैं। इसका गुणा भाग कर ग्राहक सट्टे की चपेट में बुरी तरह से फंस कर पैसा इस अवैध कारोबार में गंवा रहा है।
नगर में हटरी बाजार,राजीव गांधी चौक,बस स्टैंड,में स्थित कई जनरल स्टोर्स, नाई व पान दुकानों में सट्टे लिखवाने वालों भीड़ देखी जा सकती है। खाईवालों के चक्रव्यूह में लोग इस कदर फंस चुके हैं की इससे उबर नहींं पा रहे हैं। नगर में एक दो नही बल्कि कई खाईवाल लंबे समय से सट्टा संचालित कर रहे हैं। यह अवैध कारोबार नगर सहित आस पास के अंचल में पुरी तरह से चरम पर है। खाईवालों ने भी गांव व नगर में अपना-अपना जोन बंटा हुआ है। एक दूसरे के जोन में कोई दखल नहीं देता है।
👉 करोंना काल में इस तरह के कारोबार में पूरी तरह से अंकुश लगाने की जरूरत है।
किशोर राजपूत अध्यक्ष सुरभि सेवा संस्थान नवागढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़
👉 नाबालिग बच्चे भी इस नशे के आदि होते जा रहे हैं जो समाज और देश हित में नही है इस गम्भीर विषय पर हम सब को मिलकर इस बुराई से लड़ना होगा। आशीष जैन अध्यक्ष जनता कांग्रेस ( जे) बेमेतरा छत्तीसगढ़
👉शिकायत मिलने पर कार्यवाही करते हैं
आर पी सिंह थाना प्रभारी नवागढ़ जिला बेमेतरा छत्तीसगढ़
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395



















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.