Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Monday, April 26, 2021

दल्लीराजहरा हिन्द सेना युवा ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेश।ध्यक्ष हर्ष रामटेके ने भाजपाइयों द्वारा कोरोना महमारी के समय धरणा प्रदर्शन को लेकर कहा भाजपाई कोरोना संक्रमण से लड़ने में सहयोग करने के बजाए राजनीति कर ढोंगी चाल चल रही है।



दल्लीराजहरा - हिन्द सेना युवा ब्रिगेड कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष रामटेके ने कहा कोरोना भगाने के लिए ताली थाली बजाने वाले आज फिर से अपनी ढोंगी चाल से नही  सुधरे जनता को मूर्ख बनाने के लिए भाजपाई अपने घरों के सामने धरना कर रही है प्रदेश सरकार की व्यवस्था का विरोध कर रही है पूरा देश कोरोना की कहर से परेशान है देश के प्रधानमंत्री ने जितना समय असम और बंगाल के चुनाव के लिए दिये उतना ही कोरोना के प्रकोप को नजरअंदाज करते रहे आज प्रदेश के भाजपाई कोरोना महामारी से लड़ने में सहयोग करने के बजाय राजनीति कर अपनी ढोंगी चाल चल रही है  जो कि सर्वथा अनुचित है /


कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष हर्ष रामटेके ने व्यक्त करते कहा है कि जब ऐसी परिस्थिति आती है तो देश की जनता एक साथ उठ खड़े होते है ऐसे समय समय में राज्य सरकार को केंद्र सरकार की मदद की आवश्यकता है ना कि भाजपाई के द्वारा अपने अपने घरो के सामने धरना की आवश्यकता है इस भयानक महामारी में घर में बैठने या जनता की सेवा करने के बजाए भाजपा के नेता अपनी राजनीति चमकाने के काम कर रहे हैं हर्ष रामटेके ने कहा "डौंडी लोहरा विधायका महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया"अपने क्षेत्र की जनता को कोरोना के इस मुश्किल घड़ी में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े इसलिए दल्ली राजहरा नगर के वार्ड नं 17    स्थित एकलव्य विद्यालय को सरहानीय प्रयास कर नवनिर्मित 100 बिस्तर आक्सीजनयुक्त कोविड केयर सेंटर बनवाया । 


सी. एन .आई .न्यूज के लिए दल्लीराजहरा से प्रदीप सहारे की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad