Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 16, 2021

जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02 कंटेनमेंट जोन घोषित ।


मुंगेेली 16 मई 2021 // कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी. एस. एल्मा ने कहा है कि वर्तमान में वैश्विक स्तर पर फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम हेतु युद्धस्तर पर प्रयास किये जा रहे है। जिले के संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच नियमित रूप से  किया जा रहा है। इसी कडी में

विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02  में संदिग्ध मरीज की जांच की गई। जाॅच रिपोर्ट पाॅजीटिव पाये गये। जिसके कारण विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा एवं विकास खण्ड पथरिया के ग्राम

पड़ियाईन के जोन क्रमांक 02  को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।  विकास खण्ड लोरमी के ग्राम चंदियाभांठा   के पूर्व दिशा में नवागांव दयाली (खेत), पश्चिम में नहर, उत्तर में नहर और दक्षिण में नवागांव दयाली (खेत)एवं ग्राम पडियाईन के जोन क्रमांक 02 के पूर्व दिशा में यादव एवं बदईपारा , पश्चिम में मुंडादेवरी मार्ग, उत्तर में सतनामी पारा और दक्षिण में महामाया पारा स्थित है। घोषित कंटेनमेंट जोन मे सभी दुकाने एवं अन्य वाणिज्यिक प्रतिष्ठान आगामी आदेश पर्यन्त तक बंद रहेंगे। 

कंटेनमेंट जोन मे प्रभारी अधिकारी द्वारा घर पहुॅच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओ की आपूर्ति  उचित दरो पर की जाएगी। सभी प्रकार के वाहनो का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । मेडिकल इमरजंेसी को छोड़ कर अन्य किन्ही भी कारणो से घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के मानको के अनुरूप व्यवस्था हेतु पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करते रहेेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने  जारी आदेश का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिये है।

सी एन आई न्यूज के लिए मुंगेली से सुखबली खरे की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad