Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Friday, May 28, 2021

*संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने सरोना क्षेत्र वार्ड नम्बर 70 में वैक्सिनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान*

 *छत्तीसगढ़ ।*


*संसदीय सचिव विकास  उपाध्याय ने सरोना क्षेत्र वार्ड नम्बर 70 में वैक्सिनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान*



*0-नागरिकों की सुविधा के लिए संत रामदास वार्ड क्रमांक 25 एवं शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड क्रमांक 38 में दो नए टीकाकरण केंद्र की आज से शुरुआत*


*0-महिला वर्ग स्वस्फूर्त ढंग से पहुंच रही वैक्सिनेशन के लिए*


*0-संकटकाल में नागरिकों तक हर सम्भव सहायता पहुंचाना ही मेरी प्राथमिकता*



*रायपुर,* *28 मई।* संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय द्वारा वैक्सीनेशन के लिए चलाया जा रहा जागरूकता अभियान तेजी से सफल होता दिख रहा है, वैक्सीनेशन के लिए माताओं एवं बहनों में भारी उत्साह देखा जा रहा है और वे स्व:स्फूर्त ढंग से वैक्सीनेशन के लिए टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रही है। इसी क्रम में आज श्री उपाध्याय ने सरोना क्षेत्र वार्ड नम्बर 70 में जनजागरूकता अभियान चलते हुए लोगो को वैक्सिनेशन के लिए प्रेरित करते हुए कोरोना से बचने  उपाय भी बताया। 


श्री उपाध्याय ने इस अभियान को और गति देते हुए आज अपने क्षेत्र में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों की सुविधा के लिए दो ने टीकाकरण केंद्रों को शुरू कराया।

उपाध्याय ने कहा कि 44 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों के लिए आज जोन 7 कार्यालय, शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड नम्बर 38 तथा काली माता सामुदायिक भवन, संत रामदास वार्ड वार्ड क्रमांक  25 में दो नए टीकाकरण केंद्र शुरू कराया गया है। उन्होंने माताओं एवं बहनों द्वारा जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन के लिए भारी संख्या में आगे आने पर खुशी जताते हुए कहा कि नागरिकों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है जब तक सभी नागरिकों को टीका नहीं लग जाता वह जागरूकता के लिए लगातार प्रयास करते रहेंगे। श्री उपाध्याय ने कहा कि उनकी मंशा है कि वैक्सीनेशन के लिए किसी भी नागरिक को कोई परेशानी ना हो और उन्हें इस संकट काल में हर संभव मदद मिल सके इसके लिए वे लगातार प्रयासरत है और यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। अपने अभियान को गति प्रदान करते हुए श्री उपाध्याय आज स्वयं ऑटो चलाते हुए एवं माइक से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करते देखे गए। अभियान के क्रम में आज उन्होंने वार्ड क्रमांक 38 एवं वार्ड क्रमांक 25 में दस्तक देते हुए नागरिकों से प्रत्यक्ष मुलाकात की और उन्हें कोरोना से बचने के लिए वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।


श्री उपाध्याय ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना काल में इससे लड़ने देश भर में सभी राज्यों से अच्छा काम किया है और वैक्सिनेशन के मामलों में भी आगे है। छत्तीसगढ़ राज्य कोरोना से लड़ाई के मामले में एक उदाहरण बन चुका है। वैक्सिन के वेस्टेज के मामले में भी नहीं के बराबर है। इस तरह से छत्तीसगढ़ सरकार एक आदर्श प्रदेश की तरह इस काल को जनता के अनुरूप बनाये रखने सफल हुआ है ।


सी एन आई न्यूज के लिये हितेश मानिकपुरी की रिपोर्ट ।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad