देव यादव सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
नवागढ़ पुलिस ने परसराम साहू की हत्याकांड में शामिल सभी आठो आरोपियों को ग्राम बोरतरा से हत्या के कुछ घण्टों बाद गिरफ्तार कर लिया है ।तथा आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त डंडे को भी जब्त कर लिया हैं ।
थाना प्रभारी आर पी सिंह ने बताया कि ग्राम बोरतरा में परस राम साहू के पड़ोस में पड़ोस में रहने वाले हीरा साहू,रवि साहू,छवि साहू,गणेश साहू, सोनू साहू, चन्द्रिका साहू, शांति साहू, उर्वशी साहू द्वारा परस राम साहू को माँ बहन की गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दे कर डंडे से मार कर सिर में चोट पहुचाई जिससे परस राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई।
तथा परस राम साहू के पुत्र रोहित साहू के चेहरे,हाथ,पैर पर डंडे से वार कर घायल किया जिन्हें उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। परस राम साहू की पत्नी सतवंतिन बाई की रिपोर्ट पर रवि साहू पिता गणेश साहू, छवि साहू पिता गणेश साहू, हीरा साहू पिता गणेश साहू ,गणेश साहू पिता दयारामसाहू, सोनू साहू पिता रवि साहू, चन्द्रिका साहू पति पवन साहू, शांति पति गणेश साहू, उर्वशी पति हीरा साहू निवासी ग्राम बोरतरा के विरुद्ध धारा 294,506 बी 323,147, 148, 302,149 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है जहां से सभी जेल भेज दिया हैं।
इस हत्याकांड को सुलझाने मे नवागढ़ थाना प्रभारी आर पी सिंह, सी चिड़ा, बी डी गंधर्व, श्री राम पेड्रो, मोहन साहू ,राहुल दुबे सहित थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।
सी एन आई न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.