Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Sunday, May 16, 2021

*गायत्री परिवार राजनांदगांव की जिला स्तरीय बैठक संपन्न* _________________________

     आज दिनांक 16/05/2021 दिन रविवार को अपनी निर्धारित समय दोपहर 2.00 बजे से 3.30 बजे तक गायत्री परिवार की जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुआ। जिसमे 42 परिजनों ने अपनी भागीदारी निभाई।

         कोरोना संक्रमण काल को देखते हुए प्रत्यक्ष बैठना संभव नहीं हो पा रहा है।जिसके कारण से प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के जूम एप मीटिंग आई डी पर संपन्न किया गया।

      कार्यक्रम का शुभारंभ श्री हरीश गांधी जी ने एक प्रेरणा दायक प्रज्ञा गीत से किया।

      उसके बाद आज की बैठक  की प्रमुख बिंदुओं पर युवा प्रकोष्ठ राजनांदगांव से श्री तुलेश्वर कुमार सेन ने प्रकाश डालते हुए  सभी उपस्थित परिजनों को अवगत कराया।जिसमे से प्रमुख बिंदु निम्न रहे।

1. कोरोना काल में सभी को सकारात्मक सोच के साथ प्रत्यक्ष /अप्रत्यक्ष रूप से सभी के साथ खड़े होना है।तन मन धन से जैसे भी हो सहयोग करना है।

2.राजनांदगांव जिले के प्रत्येक ब्लाक में सप्त आंदोलन रचनात्मक क्रान्ति के प्रभारियों की सूची बनाना है।

3.नव प्रवेशी युवाओं का व्हाट शाप ग्रुप बनाकर आज हो रहे प्रशिक्षणों के बारे में जागरूक करना।बाल संस्कार शाला,युग पुरोहित,युवा शिविर आदि के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएगा।।

4.महिला मंडल /युवा मंडल/का गठन प्रत्येक गांव,ब्लाक,जिला में करना है।

5. शिविरों के सफल संचालन के संचालन समिति,संगठन विस्तार समिति,शिविर प्रभारी,कार्यक्रम संचालन प्रभारी का गठन पर चर्चा किया गया।

6.प्रत्येक ब्लाक में 11गांव की इकाई बनाना,इकाई प्रभारी बनाना उनके प्रमुख संचालक समिति का नाम व संपर्क नंबर एकत्र करना है।

7.जिला व ब्लाक के सक्रिय कार्यकर्ताओ की समन्वय समिति बनाकर काम करना है।

        उसके बाद कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ के  प्रांतीय संयोजक श्री ओमप्रकाश राठौर जी ने अपनी बात रखी ।

   सबसे पहले सभी भाई बहनों का कुशल क्षेम पूछा राजनांदगांव जिले में हो रहे विभिन्न रचनात्मक  कार्यक्रमों के सभी को बधाई दिए राजनांदगांव जिले से जुड़ी अपनी यादों व सहयोग को याद किया प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ प्रथम सम्मेलन 2009 को याद किया ।जिसमे अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुख आदरणीय डा प्रणव पंड्या जी व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य मंत्री माननीय श्री डा रमन सिंह जी पहुंचे थे।और विस्तार से आने वाले समय के लिए कार्य योजना को सभी के सामने रखा।

         श्री ओमप्रकाश राठौर जी प्रांतीय संयोजक ने पीड़ा निवारण,युवा शिविर,प्रतिभा नियोजन,व्यवसाय,नौकरी,चिंतन,चरित्र,व्यवहार,सकारात्मक सोच,नकारात्मक सोच में अंतर,आत्मबल,मनोबल,आपदा को अवसर में कैसे बदले,परिस्थिति से तालमेल बनाकर काम करना,प्रत्येक जिले में आनलाइन प्रशिक्षण केंद्र बने जहां से बाल संस्कार शाला,युवा शिविर,नारी जागरण,कन्या कौशल विकास शिविर,एक युवा एक वरिष्ठ मिलकर मिशन के काम को आगे बढ़ाना है।बड़े भाईयो से निवेदन है योग्य हाथो में जिम्मेदार देना अब जरूरी हो गया।जो केंद बनेगा वहां से विभिन्न कार्यक्रम संचालित होता रहेगा।

       श्री रविशंकर गुप्ता जी उपजोन समन्वयक ने श्री राम स्मृति उपवन,सप्त आंदोलन रचनात्मक कार्य की बात कही।

      श्री प्रदीप गांधी पूर्व सांसद राजनांदगांव ने अपने विचार रखते हुए युवाओं को स्वालंबन,पर्यावरण,गौशाला,युवा बुजुर्ग का समन्वय,राजनांदगांव छोटा शांतिकुंज हरिद्वार है।यहां पर सब सुविधा आप जो भी प्रशिक्षण के लिए उपयोग कर सकते हैं कहा।

      राजनांदगांव के गायत्री परिवार का विस्तार /गायत्री स्कूल के प्रारंभ से आज जो मुकाम हासिल हुआ है।

आपको जो संसाधन सुविधा चाहिए कल से मिल जाएगा केंद्र संचालन के लिए।आप सब काम करने के लिए तैयार हो जाए।

उसके बारे में विस्तार से श्री नन्द किशोर सुरजन जी ने बताया ।कुछ बच्चो से प्रारंभ होकर आज 4500 बच्चो तक पहुंचा है।विगत कोरोना काल में 38 दिवस भोजन वितरण किया गया।मिशन का प्रचारात्मक, रचनात्मक संघर्षात्मक, कार्यों के बारे में बताया।अपने 12 वर्ष के उम्र में जुड़ा था तब से आज 62 वर्ष के उम्र में विभिन्न पड़ाव आए।पीड़ा ,पतन निवारण,गौशाला,मां भगवती वात्सल्य,गायत्री मंदिर,वाटिका,के बारे में बताया।रचनात्मक आंदोलन में आगे बढ़ो मुझ से जो बन पड़ेगा तन मन धन से सहयोग मिलता रहेगा।

     आज बहुत दुख होता है हॉस्पिटल,किराना,मेडिकल में जो कालाबाजारी  हो रहा है उसे देखकर ।

     प्रतिदिन दो तीन कक्षा चले।विषय विशेषज्ञों की सूची रखे।सभी को मौका मिले।जो भी सामग्री की आवश्यकता है मुझे बताते जाएं।

      जीवन के चार सूत्र समझदारी,ईमानदारी,जिम्मेदारी और बहादुरी को अपने जीवन में शामिल कीजिए से अपनी बात समाप्त किए ।

    श्री संजीव शर्मा जी युवा प्रकोष्ठ उपजोन ने संगठन की प्रमुख बातों पर विचार रखे।

      जिला संयोजक श्री तीरथ राम साहू गुरुजी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

   गायत्री परिवार के सभी नौ ब्लाक के युवा वरिष्ठ जुड़े।सभी ने अपनी अपनी विचारों से अवगत कराया।

       कार्यक्रम का सफल संचालन श्री युवा प्रकोष्ठ के हरीश गांधी जी ने किया।

      आज के कार्यक्रम में सर्व श्री नन्द किशोर सुरजन जी,प्रदीप गांधी जी,रविशंकर गुप्ता जी,श्री ओमप्रकाश राठौर जी,तीरथ राम साहू गुरुजी जी,रूपाली गांधी जी,तुलेश्वर कुमार सेन,जय प्रकाश जी,गीता राम साहू जी,गौकरण बसु जी,दूदासन वर्मा,हरिश्चंद्र वर्मा जी,दशरथ जी,दिग्विजय जी,हृदय राम यादव जी,लक्ष्मी लाल साहू जी,लोकनाथ जी,मिथलेश जी,परमेश्वर देवांगन जी,प्रीति वर्मा जी, पूरन सिंह जी,राजा राम साहू जी,राम देव जी,रमेश पड़ोतीजी,रामकुमार यादव जी,सागर साहू जी,संजीव शर्मा जी,शीला सोनी जी,सुखसागर जी,उमेंद्र देवांगन जी,योगेंद्र वर्मा जी,शिखा वर्मा जी,संतोष चौहान जी,लखेश्वर मानिकपुरी जी आदि।

   यह जानकारी तुलेश्वर कुमार सेन युवा प्रकोष्ठ ने दिया।

No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad