7/05/2021जिला बलौदाबाजार ब्लॉक सिमगा हथबन्द की खबर
बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु ने पार्टी के पदाधिकारीयो से चर्चा करते हुए बताया था की पार्टी के निर्देशानुसार जिले के सभी ब्लाँक के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रो में निवासरत गरीब परिवार जो रोज कमाते रोज खाते हैं उनकी मदत कर
जिसको संज्ञान में लेते हुए जिला सचिव मुकेश साहू बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े पलारी ब्लॉक अध्यक्ष खिलेंद्र सेन ने ग्राम पंचायत हथबंद के सौरा पार जो कि रोज कमाने रोज खाने वाले लोगों में से है उन्हें मोहल्ले में जाकर सब्जी प्रदान किया गया सांवरा पारा मोहल्ले में पार्टी के शिवसैनिक भाई भी रहते हैं जिन्होंने अपने पदाधिकारियों को पहचान लिया और जय भवानी जय शिवाजी हर हर महादेव के गगनचुंबी नारा लगाने लगे सभी लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और बताया कि अभी तक हमारे आदर्श ग्राम पंचायत हथबंद में हमारे मोहल्ले में किसी भी प्रकार की कोई मदद शासन और प्रशासन पंचायत या किसी भी पार्टी या संगठन के द्वारा नहीं किया गया है यह पहला समय है
कि लॉकडाउन की स्थिति में हमें बिना पैसों के कुछ मिला है और जो मिला है वह पैसों से बढ़कर है हम शिवसेना के साथ हैं और जरूरत पड़ने पर अपने मोहल्ले के सभी घर से शिवसैनिक जनहित के कार्य पर आपके साथ हमेशा खड़े रहेगे उक्त जानकारी बलौदाबाजार विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर जांगड़े ने दी है वह साथ ही साथ अपील भी किया है कि इस कठिन समय में धीरज रखते हुए सावधानी बरतें मास्क का उपयोग करें दोगज दूरी बनाकर रखें तथा जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद करें
*सेन्ट्रल न्यूज इण्डिया से हर पल की खबर सिमगा ब्लॉक रिपोटर प्रकाश पाल*


















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.