रिपोर्टर : सुरेंद्र मिश्रा
कोटा : शादी के बाद से बच्चा नहीं होने से परेशान पति ने अपनी ही पत्नी की डंडे से पिट पिट कर कर दी हत्या। मामला बेलगहना पुलिस चौकी के ग्राम पंचायत परसापनी के आश्रित मोहल्ला बहरी झिरिया का।बेलगहना पुलिस चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार,
मृत महिला के पिता फागुन सिंह सौता पिता तानूराम 46 वर्ष ने बेलगहना चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी बेटी फुलकुवर व दामाद साखाराम बच्चा नहीं होने के नाम से अक्सर आये दिन विवाद होते रहते थे। जो बुधवार को अपनी पत्नी के साथ ग्राम परसापनी जाने के लिए निकले थे ,
वहां अपने रिश्तेदार के घर रुककर दूसरे दिन रात्रि गुरुवार को तकरीबन 8 बजे बघमुड़ा गाँव जाने के लिए निकले ,जहाँ रास्ते मे पति पत्नी के बीच साथ साथ चलने,
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.