थाना सिमगा दिनांक 17.06. 21
सिमगा की खबर पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदा बाजार भाटापारा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बलौदा बाजार भाटापारा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान द्वारा अवैध शराब एवं जुआ सट्टा पर कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाकर थाना स्तर पर टीम गठित कर दिनांक 16.06. 2021 को जरिए मुखबिर से सूचना मिली कि पान ठेला के पीछे विश्रामपुर कमलेश मसीह,जक्शन ढाबा सिमगा के पास गोवर्धन जांगड़े, ग्राम चोरहा नवगॉंव किराना दुकान के पास मनमोहित लहरे, ग्राम लिमतरा में पुनु दास कुर्रे एवं राहुल टण्डन तथा ग्राम चौरेंगा शनि वर्मा द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के मुखबीर के बताये स्थान पर अलग -अलग टीम द्वारा जाकर घेराबंदी कर शराब रेड कार्यवाही किया जो दौरान रेड कार्यवाही के आरोपी 1.कमलेश मसीह प्रमोद मसीह उम्र 30 वर्ष साकिन विश्रामपुर से 13 पाव देसी मदिरा मसाला किमती 1170/-रू. 2. गोवर्धन जांगड़े पिता पूनाराम जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन मोहरेंगा थाना जिला बेमेतरा के कब्जे से 15 पाव देसी मदिरा मसाला कीमती 1350ru. एवं बिक्री रकम 500रू. 3. मनमोहित लहरें पिताजी ग्राम लहरें उम्र 31 वर्ष साकिन चौराहा नवागांव थाना सिमगा के कब्जे से एक पाव देसी मदिरा मसाला एवं 02 नग डिस्पोजल गिलास 4. पूनु दास कुर्रे पिता जोधन कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिन लिमतरा के कब्जे से 15 पाव देसी मदिरा मसाला एवं बिक्री रकम 200 रू. जुमला कीमती 1700रु. 5. राहुल टंडन पिता निर्मल टंडन उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा के कब्जे से 45पाव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब कीमती 4725 /- एवं एक मोटरसाइकिल 6. सनी वर्मा पिता देव सिंह वर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन चौरेगा थाना सिमगा के कब्जे से 16 पाव देसी मदिरा मसाला कीमती 1600 रु. एवं बिक्री रकम 400/-रु. मिले जिसे हिकमत आमली से पूछताछ करने पर शराब रखना स्वीकार करते हुए आरोपीगण अपने-अपने कब्जे में रखें देसी मदिरा मसाला पेश किये जिनसे शराब रखने बेचने के संबंध में नोटिस दिया जो शराब रखने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं होना लेख कर दिये की आरोपियों द्वारा अपने -अपने पास रखे शराब को पेश करने पर मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाह के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी 1. कमलेश मसीह पिता प्रमोद मसीह उम्र 30 वर्ष साकिन विश्रामपुर थाना सिमगा 2) गोवर्धन जांगड़े पिता पूनाराम जांगड़े उम्र 28 वर्ष साकिन मोहरेंगा थाना जिला बेमेतरा 3) पूनू दास कुर्रे पिता जोधन कुर्रे उम्र 36 वर्ष साकिन लिमतरा थाना सिमगा 4) सनी वर्मा पिता देव सिंह वर्मा उम्र 26 वर्ष साकिन चौरेंगा थाना सिमगा का कृत्य अपराध धारा 34(a) आबकारी एक्ट एवं आरोपी मनमोहित लहरे पिता तीज राम लहरें उम्र 31 वर्ष साकिन चोरहा नवागांव थाना सिमगा का कृत्य अपराध धारा 36(C) आबकारी एक्ट तथा आरोपी राहुल टंडन पिता निर्मल टंडन उम्र 19 वर्ष साकिन लिमतरा का कृत्य अपराध धारा 34(2) आब. एक्ट का घटित करना पाए जाने से आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया !
इसी तारतम्य में लगातार दिनांक 16.06. 2021 को ही जरिए मुखबिर से सूचना मिला की ग्राम दरचुरा के संजीव मसीह एवं यशवंत देवांगन सट्टा पट्टी नामक जुआ लिखने की सूचना मिलने पर हमराह स्टाफ एवं गवाह के देवांगन ढाबा के पास ग्राम दरचुरा जाकर घेराबंदी कर धर दबोचा आरोपी संजीव राम मसीह पिता सुनील राम मसीह उम्र 42 वर्ष साकिन ढेकुना एवं आरोपी यशवंत देवांगन पिता शिव कुमार देवांगन उम्र 38 वर्ष साकिन दरचुरा थाना सिमगा का एक कोरा कागज में सट्टा पट्टी रुपया पैसे अंकों में लिखा हुआ लोगों को खिलाते खेलते मिले कि दोनों आरोपी के कब्ज़ा पास से 02 पेन सट्टा पट्टी एवं नगदी रकम 940/- रु. को मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी संजीव राम मसीह एवं यशवंत देवांगन के विरुद्ध धारा 4 (क)जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई!
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेश कुमार चौहान उप निरीक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी सहायक उपनिरीक्षक ईश्वर टोप्पो कुबेर सिंह प्र. आर. अलख राम डहरिया आरक्षक अजय साहू कृष्णा यादव केशव भट्ट खुमलाल साहू धर्मेंद्र यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा
*सेंट्रल न्यूज इण्डिया से हर पल की खबर सिमगा ब्लॉक रिपोटर प्रकाश पाल*
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.