साल्हेवारा:-- कलेक्टर महोदय एवं एसडीएम महोदय के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में छुईखदान से उदयपुर दनिया रोड निर्माण एडीबी द्वारा कराया जा रहा है। उक्त निर्माण कार्य में आने वाली निजी भूमि के भू अर्जन का प्रस्ताव तैयार करने ,विभाग के साथ सर्वे करने हेतु पटवारियों एवम एडीबी के अनुविभागीय अधिकारी अगम दास बंजारा के साथ संयुक्त बैठक तहसील कार्यालय सभाकक्ष छुईखदान में तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता द्वारा ली गई। बैठक में जल्द से जल्द प्रभावितों के प्रभावित भूमियों का अर्जन प्रस्ताव , सर्वे करके प्रस्तुत किए जाने निर्देशित किया गया है।जल्द ही प्रभावितों के हित में फैसला होने का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना दिखाई देने लगी है।
उल्लेखनीय है कि लगातार सप्ताह भर से समस्त समाचार पत्र पत्रिकाओं में किसानों के मुवावजा को लेकर लगातार समाचार प्रकाशित हो रहे थे शायद ये बैठक समाचार पत्रों की खबर का असर मानी जा सकती है
*राजस्व अभिलेख की त्रुटि सुधारने कहा गया*
बैठक में समीक्षा के दौरान यह बातें भी सामने आई है की कुछ ग्रामों के राजस्व रिकॉर्ड में सड़क उल्लेखित नहीं है। निजी जमीन दिखाई देता है परंतु मौके पर रोड है। ऐसे में तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को निर्देशित किया है कि पुराने नक्शे एवं अन्य राजस्व रिकॉर्ड को अभिलेखागार, राजनांदगांव से लेकर आएं तथा यह देखें कि पूर्व के वर्षों में लगभग 1980 के आसपास सड़क निर्माण हेतु विभाग द्वारा भू अर्जन की कार्यवाही तो नहीं की गई है। यदि राजस्व अभिलेख में त्रुटि होगी तो उसे तत्काल सुधार की कार्यवाही भी की जाएगी।
तहसील कार्यालय सभाकक्ष में हुई बैठक में राजस्व निरीक्षक योगेश धनगुन,श्रीमती वैशाली नायडू पटवारीगण भुनेश्वर,योगेश्वरी,रविचंद्र नेताम,गोविंद जोशी,छत्रपाल चंद्राकर एवं भारती शर्मा आदि उपस्थित रहे।।




















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.