मोहम्मद अज़हर हनफ़ी की रिपोर्ट
भाटापारा:- भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र ग्राम लेवई में लगातार अवैध शराब गाँजा आदी का धड़ल्ले से बिक्री किया जा रहा हैं जिसपर रोक लगाने की माँग को लेकर शिवसेना जिला अध्यक्ष संतोष यदु के दिशा निर्देश पर जिला महासचिव भीखम यदु व ब्लाक जीके सिंह के नेतृत्व में गांव के जनप्रतिनिधियों ग्रामिणो ने भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर माँग किया की गांव में हो रहे अवैध शराब गांजा बिक्री के कारोबार पर त्वरित रोक लगाये अन्यथा समस्याओं से ग्रामिणो को निजात दिलाने जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय का घेराव कर सांकेतिक शव यात्रा निकालकर जिला आबकारी अधिकारी का पुतला जलाया जाएगा यदु ने बताया की ग्राम लेवई के जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शिकायत किया यहां तक कि ज्ञापन भी दिया जा चुका हैं पर किसी प्रकार की प्रक्रिया पुलिस प्रशासन द्वारा नहीं मिला है लगातार गांव के वातावरण खराब हो रहे हैं बात विवाद लड़ाई झगड़ा जैसे अपराध बढ़ते जा रहे हैं जिनपर लगाम लगाना जरूरी हैं जितने भी अपराध घटित हो रहे हैं।
उनका मुख्य कारण यह नशिली शराब, गांजा हैं जो गाँवो में आसानी से मिल जा रहा हैं जिसे पढने वाले बच्चे सेवन कर नशे का आदी बन रहे हैं जो गंभीर समस्या हैं हमारे समाज के लिए जिनको दुर करना बहुत ही जरूरी हैं शिवसेना के द्वारा लगातार इस प्रकार का आंदोलन कर नशा बंदी अवैध शराब के लिए अभियान चलाया जाएगा ज्ञापन सौंपने वालो में प्रमुख रूप से भाटापारा ब्लाक अध्यक्ष जीके सिंह,ग्राम अध्यक्ष नोहर पाल राजु साहू,टेकराम निषाद,ग्राम लेवई सरपंच उमेश ध्रुव, पंच धनेश्वर वर्मा मनोज लहरी,बुधारु सतनामी, परस सेन,डलेश देवांगन,रामभगत ध्रुव,द्वारका गोस्वामी, चंद्रप्रकाश पटेल, ग्राम कोषाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा,महिला सेना से रामकली यादव, रामू सेन,सुरज कारिया, रामेश्वर यदु,हितेश टाक, राजेश यदु, करन यादव, कृष्ण कुमार यादव भारी संख्या में अड़े हुए थे।

























No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.