रिपोर्ट महेंद्र शर्मा बंटी
डोंगरगढ़- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें मौजूद प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से बारी बारी उनके जिले के राजनीतिक गतिविधियों की जानकारियां जिला अध्यक्षों से ली, जिसमें जिला अध्यक्षों को अपने अपने जिले से जुड़े हुए राजनीतिक गतिविधियों के बारे में बातें रखीं। उक्त बैठक में राजनांदगांव जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी सम्मिलित हुए।
बैठक में प्रमुख रूप से कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर अमित जोगी के द्वारा रायशुमारी की गई जिसमें प्रमुख रुप से सदस्यता पुस्तक में सदस्यता फार्म की संख्या, सदस्यता शुल्क का निर्धारण, आन लाइन सदस्यता कैसी हो, पार्टी में महिला युवा और किसान लक्षित समूह को अधिक से अधिक जोड़ने की रणनीति, सभी जिला ब्लाक इकाई में सदस्यता प्रभारी महामंत्री की नियुक्तियां,जिले के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारी,ग्राम प्रमुख,वार्ड प्रमुख व जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति पार्टी के स्थापना दिवस 21 जून तक किया जाना ,नगरी निकाय चुनाव में जल्द से जल्द वार्ड समितियों का गठन किया जाना, ग्राम पंचायत एवं अन्य नगरी वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति, जिला एवं ब्लाक मीडिया प्रभारी की नियुक्ति जिला ब्लाक सोशल मीडिया प्रभारियों की नियुक्ति, प्रशिक्षण 1 से 30 अगस्त की निर्धारित अवधि में सभी जिला ब्लाक पदाधिकारियों एवं पंचायत नगरी निकाय के वार्ड अध्यक्षों के एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिसमें सभी प्रशिक्षु को ₹111 प्रशिक्षण शुल्क देने अनिवार्य होगा,इन विषयों पर जिला अध्यक्षो ने अपने अपने राये दिये।
इसी बीच जिला अध्यक्ष विष्णु लोधी ने भी अमित जोगी के समक्ष सभी विषयों पर अपनी राय दी व विस्तार से चर्चा की साथ ही राजनांदगांव जिले में संगठन की मजबूती व जिले के राजनीतिक गतिविधियों के बारे में अमित जोगी को अवगत कराया एवं कांग्रेस सरकार ने जो प्रदेश के लोगों से वादा किया था उनके किए हुए अधूरे वादों के खिलाफ निकट भविष्य में सरकार के विरुद्ध रणनीति तैयार कर जिले में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन खड़ा करना।
अधिकार यात्रा और जन जन जोगी घर घर जोगी अभियान के अंतर्गत जनता के बीच जाना उनके अधिकारों के बारे में उन्हें अवगत कराना।जन जन जोगी में जोगी जी के द्वारा किए गए कार्यों को बताना। सरकार के द्वारा जनता के लिए किए गए झूठे वादों को आंदोलन के जरिए उन्हें याद दिलाना जिसमें प्रमुख रुप से सभी संविदा कर्मियों का नियमितीकरण, शराब बंदी,युवाओं से रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा जिसे लेकर युवाओं के बीच जाना जिससे अधिक से अधिक युवाओं को सरकार के झूठे वादों को बताना ।
विष्णु लोधी ने कहा कि जिले में जल्द ही खेत चलो अभियान चलाया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक गांवों के किसानों के बीच जाकर उन्हें बताया जाएगा कि किस प्रकार सरकार किसानों के साथ झूठे वादे करके उसे पुरा नही किया जा रहा है, जिसमें प्रमुख रूप से दो साल का बोनस,सम्पुर्ण कर्ज माफी,इस प्रकार से किसानों के बिच जा कर सरकार के नाकामी को किसानों को बताना और पार्टी से जोड़ना व पार्टी की विचारधारा को उनके बीच रखना ।
विष्णु लोधी ने वर्तमान में भाजपा कांग्रेस के विधायक के क्षेत्र में हो रहे जुआ सट्टा, अवैध रेत खनन, बढ़ती हुई अपराधियों की संख्या, पत्रकारों पर हो रहे हमला और अवैध शराब पर दिखावे की लड़ाई से भी जोगी जी को अवगत कराया। विष्णु लोधी ने भाजपा कांग्रेस दोनों पर अवैध कार्य करने वालों को संरक्षण देने की बात कही। विष्णु लोधी ने कहा कि जिले में अधिकार यात्रा भी निकाली जाएगी जिसमें हम जनता को उनके अधिकारों के बारे में बतायेगे ।
बैठक में अमित जोगी ने राजनांदगांव जिले में लगातार सक्रिय रुप से भाजपा कांग्रेस को घेरने के साथ सामाजिक व क्षेत्रीय मुद्दों को भी उठाने एवं मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए जिलाध्यक्ष विष्णु लोधी कि प्रशंसा की।
विष्णु लोधी
जिला अध्यक्ष
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे जिला राजनांदगांव
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.