जांजगीर चांपा
सी एन आई न्यूज के लिए जांजगीर चांपा से दुर्गेश यादव की रिपोर्ट
जांजगीर-चांपा जिले के अंतर्गत पामगढ़ थाना में आरोपी मनीष कुमार अग्रवाल पिता राजकुमार अग्रवाल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम ससहा वार्ड क्रमांक 08 थाना पामगढ़ के संबंध में थाना प्रभारी ओ पी कुरै को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी अपने घर में प्रतिबंधित नशीली पदार्थ कप सिरप को बेचता है थाना प्रभारी के द्वारा सूचना के आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया
जिससे सूचना की जांच कर शीघ्र कार्यवाही करने के संबंध में उच्च अधिकारियों के कुशल निर्देशन में विवेचक ओ पी कुरे उपनिरीक्षक थाना प्रभारी के द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए 120 नग प्रतिबंधित नशीला द्रव्य पदार्थ की शीशी प्रत्येक शीशी की क्षमता 100 एमएल वाली में Chlorpheniramine Maleate - 4mg & Codeine Phosphate- 10mg Syrup होना दर्ज है
जुमला किमती 14,400 रूपये एवं उक्त मादक द्रव्य की बिकी नगदी रकम 2,000 रूपये की जप्ती की जाकर आरोपी को दिनांक 07.06.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है सम्पूर्ण कार्यवाही में विवेचक ओ पी कुरे उपनिरीक्षक थाना प्रभारी पामगढ़ एवं उप निरीक्षक एस के शर्मा , सउनि प्रमोद महार आर . 817 महेन्द्र राज 747 भुनेश्वर पटेल , महिला आरक्षक 353 प्रेमा जांगड़े का विशेष योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.