बालोद - सी एन आई न्यूज़
बालोद:-भाजपा मंडल डौण्डी लोहारा की महिला मोर्चा अध्यक्ष पायल सोनी ने अपनी मंडल कार्यकारिणी व पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें महामंत्री जिला पंचायत सदस्य की भाजपा की प्रत्याशी रही श्रीमती उषा गोटे व जनपद सदस्य श्रीमती शकून साहू को मनोनीत किया गया वहीं श्रीमती रुपा साहू व शाशी सोनी को उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है, मंडल मंत्री का कामान उर्वशी निरोटी,श्रीमती पूर्णीमा कुम्भकार, नीता भोसार्य, व कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती शहनाज बानो को दिया गया है.कार्यकारिणी में जगह पाने वाली महिला नेत्रियों का नाम इस प्रकार है
श्रीमती दुर्गा सिन्हा, मीना भूयार्य, सरोज टांक, रमेश्वरी सिन्हा, सरिता मंडावी,रुपेश्वरी, संध्या साहू, मोतीन बाई, बेदू बाई, रामेश्वारी माहला,कुमारी भूयार्य, जमुना देशमुख, धनेश्वारी मंडावी, पूर्णिमा यादव, नीता मेश्राम, सुनीता निषाद, अनीता गोटे, शांति भुयार्य, उषा मंडावी, मैना मंडावी, सुनिता सोनी, जागेश्वरी, कांति नायक, टिकेश्वरी साहू, सुनीता घराना, दमयंतीन, शामिल है.
स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में श्रीमती निलीमा टेकाम पूर्व विधायक डौण्डी लोहारा, सुभद्रा टांडेकर जिला महिला मोर्चा मंत्री व पार्षद, कुसुम शर्मा प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य, पुष्पा मंडावी जनपद सदस्य, वेणु मालेकर जनपद सदस्य, माया ठाकुर पार्षद, रहिमत कोस्मा पार्षद, अंबिका निषाद पार्षद, दशोदा भूयार्य पार्षद,शामिल हैं
विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में वरिष्ठ महिला नेत्रियों को शामिल किया गया है जिसमें श्रीमती अहिल्या साहू, श्रीमती कुंजा बाई, अनुराधा उपाध्याय, नलिनी टेकाम, लता गुप्ता प्रमुख है.
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.