बालोद - सी एन आई न्यूज़
बालोद:-राष्ट्रीय एवम प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा जिला बालोद के निर्देशानुसार भाजपा ग्रामीण मंडल के भाजपा कार्यालय में मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी ।23 जून 1953 को जम्मू कश्मीर की एक जेल में उनकी संदिग्ध मौत हो गयी थी। 33 वर्ष की आयु में, श्यामा प्रसाद मुखर्जी 1934 में कलकत्ता विश्वविद्यालय के सबसे कम उम्र के कुलपति बने थे। साल 1947 में उन्होंने लॉर्ड माउंट बेटन को चिट्ठी लिखकर बंगाल बंटवारे की मांग की थी।मण्डल प्रभारी संध्या भारद्वाज ने कहा साल 1947 में पंडित नेहरू के नेतृत्व में बनी पहली कैबिनेट में श्यामा प्रसाद मुखर्जी को मंत्री बनाया गया था। लेकिन बाद में जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर उन्होंने कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। मुखर्जी “एक राष्ट्र, एक विधान, एक निशान” का नारा देते हुए साल 1953 में बिना परमिट के जम्मू कश्मीर पहुंचे थे।
जहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। गिरफ्तारी के 40 दिनों बाद जेल में ही उनकी मौत हो गयी थी। उनकी मौत पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सवाल खड़ा किया था और इसके लिए वर्तमान सरकार को जिम्मेदार बताया था।कार्यक्रम मंडल प्रभारी संध्या भारद्वाज जी खिलेश्वरी साहू पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू महामंत्री बिरेन्द्र साहू दुर्जन साहू जिला संयोजक झुग्गी झोपड़ी मंडल चित्रसेन साहू किसान मोर्चा सह मीडिया प्रभारी अध्यक्ष विनोद गिरी गोस्वामी पिछड़ा वर्ग मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर डॉ मुखर्जी के बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि दी ।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.