पलारी:- हितग्राही का नहीं मिला बकाया पैसा ज्ञात हो कि पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम रिवांडिह निवासी प्रेमिन बाई यादव पिता तुकाराम यादव जिनके नाम से सन्2017,18 आवास योजना के तहत इनका मकान बनना था जिसे जनपद पंचायत के अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी के द्वारा प्रेमीन बाई यादव पिता तुकाराम यादव के नाम का आवास प्रेमीन बाई पिता गंगाराम के नाम से बना दिया गया जिसकी शिकायत प्रेमीन भाई यादव पिता तुकाराम यादव के द्वारा जनपद सीईओ एवं जिला कलेक्टर के पास किया कुछ दिन के बाद उसकी छानबीन होने से पता चला कि संबंधित अधिकारियों के द्वारा मिलीभगत कर दूसरे का नाम का आवास दूसरे के नाम बनाया गया फिर अधिकारियों के द्वारा डीएमएफ फन के माध्यम से प्रेमीन बाई पिता तुकाराम का आवास निर्माण के लिए पंचायत को राशि स्वीकृत किया गया पंचायत सचिव के द्वारा हितग्राही को 48000 का चेक दिया गया और बाकी ₹72000 की बकाया राशि हितग्राही प्रेमीन बाई यादव पिता तुकाराम को अभी तक नहीं दिया है। जिसकी
जानकारी शिवसेना पूर्व कसडोल विधायक प्रत्याशी एवं जिला महासचिव मनहरण साहू को प्रेमीन बाई यादव पिता तुकाराम के द्वारा लिखित में समस्या बताकर बकाया राशि दिलवाने सहयोग मांगा गया जिसकी समस्या को देखते हुए जिला सचिव मुकेश साहू के द्वारा दस्तावेज की जानकारी लेकर के समस्या का समाधान कराने पलारी ब्लॉक के पदाधिकारी एवं शिव सैनिकों के साथ चर्चा कर ज्ञापन बनाया गया फिर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पलारी को पलारी ब्लाक अध्यक्ष खिलेंद्र सेन के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रुप से पलारी ब्लाक अध्यक्ष खिलेंद्र सेन , ब्लॉक महासचिव दीपक ध्रुव , सचिव हलधर निषाद , ब्लाँक उपाध्यक्ष संतोष नवरंगे, दिनेश घृतलहरे , धनराज बाँधे सभी शिवसैनिक शमिल हुए।
No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.