ब्यूरो रिपोर्ट अमन शाह
जगदलपुर-दिनांक 10.06.2021 को थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत केन्द्रीय विद्यायल के पीछे स्ट्रीट लाईट के रोशनी मे अवैध रूप से कुछ व्यक्तियों द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर हारजीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओमप्रकाष शर्मा के मार्गदर्षन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना कोतवाली के हमराह स्टाफ उपनिरीक्षक संजय वट्टी, प्रआर0 चोवादास गेंदले एवं आरक्षक रवि सरदार, गायत्री प्रसाद तारम, सैनिक शिव यादव के टीम को तैयार कर, तत्काल घटनास्थल पहुंचा जहां पर कुछ व्यक्तियांे द्वारा रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले।
जिसे मौके पर पुछताछ करने पर अपना नाम 1. अमित कुमार दुबे पिता राम कुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर का होना बताया। मौके पर उक्त आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 2190/-रूपये, व 04 नग मोबाईल तथा मोसा0 पेशन प्रो क्र-CG 17 KA 9242स्कुटी जुपिटर क्र- CG17 KL 3598 एक्टीवा स्कुटी सिल्वर ब्लेक कलर क्र-CG17 KS 9080 तथा टीव्ही0एस0 पिंक व्हाईट कलर क्र0- CG17A 7143 व तास के 52 पत्ते जुमला कीमती 1,00000/-रूपये को जप्त किया गया तथा आरोपियो के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।
आरोपी- 1. अमितकुमार दुबे पिता रामकुमार दुबे उम्र 19 साल निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर 2. राज धु्रव पिता अरूण धु्रव उम्र 20 साल निवासी महारानी वार्ड 3. सन्नी सिंह पिता सुन्दरपाल सिंह उम्र 27 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी दुर्गा मंदिर के पीछे जगदलपुर।
बरामद- नगदी रकम नगदी 2190/-रूपये, एवं 04 नग मोटर सायकल, 04 नग मोबाईल व तास के 52 पत्ते कुल जुमला कीमती-1,00000/-रूपये।





















No comments:
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.