Breaking

अपनी भाषा चुने

POPUP ADD

सी एन आई न्यूज़

सी एन आई न्यूज़ रिपोर्टर/ जिला ब्यूरो/ संवाददाता नियुक्ति कर रहा है - छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेशओडिशा, झारखण्ड, बिहार, महाराष्ट्राबंगाल, पंजाब, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटका, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, एन सी आर दिल्ली, कोलकत्ता, राजस्थान, केरला, तमिलनाडु - इन राज्यों में - क्या आप सी एन आई न्यूज़ के साथ जुड़के कार्य करना चाहते होसी एन आई न्यूज़ (सेंट्रल न्यूज़ इंडिया) से जुड़ने के लिए हमसे संपर्क करे : हितेश मानिकपुरी - मो. नं. : 9516754504 ◘ मोहम्मद अज़हर हनफ़ी - मो. नं. : 7869203309 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ आशुतोष विश्वकर्मा - मो. नं. : 8839215630 ◘ सोना दीवान - मो. नं. : 9827138395 ◘ शिकायत के लिए क्लिक करें - Click here ◘ फेसबुक  : cninews ◘ रजिस्ट्रेशन नं. : • Reg. No.: EN-ANMA/CG391732EC • Reg. No.: CG14D0018162 

Thursday, June 10, 2021

कोरिया जिले के चिरमीरी पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार। आरोपियो से चोरी का सामान पुलिस ने किया बरामद

 


CNI News कोरिया ब्यूरो उग्रसेन पाल 

कोरिया जिले के चिरमीरी पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियो को किया गिरफ्तार। आरोपियो से चोरी का सामान पुलिस ने किया बरामद। 30 मई की दरम्यानी रात प्रार्थी बाबुलाल के गेल्हापानी स्थित मोबाईल रिपेरिंग दुकान से अज्ञात चोर छप्पर को तोड़कर कम्प्यूटर



 कम्प्यूटर पार्ट्स एवं मोबाईल चोरी कर ले गये थे प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर चोरों की तलाश में लग गई। प्रार्थी के दुकान से चोरी गये सामानो की पता साजी संदेहियों से पूछताछ कर तथा पूछताछ कर तथा दुकान से चोरी हुए रेडमी कम्पनी के आईएमईआई नम्बर के आधार पर सायबर सेल बैकुण्ठपुर की सहायता से अज्ञात आरोपी की पता साजी का प्रयास किया गया, जिसके आधार पर चोरी हुए रेडमी कम्पनी के मोबाईल फोन का इस्तेमाल मो0 साजिद नाम के व्यक्ति द्वारा किये जाने की जानकारी प्राप्त होने पर संदेह के आधार पर कल बुधवार को मो० साजिद को हिरासत में लेकर कर पूछताछ किये जाने पर उसके द्वारा घटना दिनांक 30 मई की दरम्यानी रात गेल्हापानी मेन मार्केट में स्थित कम्प्यूटर दुकान से इन्टेक्श कम्पनी का कम्प्यूटर मॉनिटर, सीपीयू, सहित और भी समान जिसकी कुल कीमती करीबन 20 हजार रूपये की चोरी कर लेने की बात स्वीकार करते हुए उक्त चोरी के सामानों को अपने दोस्त देवप्रसाद एवं बड़े भाई मो0 शाहिद के साथ मिलकर बेचने के लिये अपने पास रखे होने की जानकारी दी गई जिसके आधार पर प्रकरण के आरोपी मो साजिद मो0 शाहिद एवं देव प्रसाद के पास से दुकान से चोरी हुए सभी सामानों को उनके कब्जे से जप्त कर बरामद किया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया।


No comments:

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Hz Add

Post Top Ad